share market के क्या फायदे हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Vansh Chopra

System Engineer IBM | पोस्ट किया |


share market के क्या फायदे हैं ?


8
0




Content Writer | पोस्ट किया


शेयर मार्किट के बारें में जैसा कि आपको पहले भी बताया हैं ,कि शेयर मार्किट एक ऐसा बाजार हैं, जहां पैसे कमाना जितना आसान होता हैं, उतना ही आसान उसको खोना होता हैं | इसलिए शेयर मार्किट में पैसे लगाने से पहले उसके फायदे और नुक्सान दोनों के लिए तैयार रहना चाहिए |
लाभांशआय :-
Dividend income company के द्वारा कमाया गया एक ऐसा हिस्सा होता हैं, जो उसको लाभ के रूप में मिलता हैं | ये income हमे company में की गई investment के अनुपात में मिल जाता हैं | शेयर मार्किट investment में हमे Dividend के रूप में निरंतर लाभ कमाने का मौका मिलता है | जिस तरह company को लाभ होता हैं, उसी तरह का लाभ हमे मिलता हैं |
सीमित liability :-
शेयर मार्किट में हमे सिर्फ उन पैसों का दायित्व रहता हैं, जो आप शेयर मार्किट में invest करते हैं |बाकी invest और loss से आपका कोई लेना देना नहीं होता |
Business की Ownership :-
शेयर मार्किट में शेयर खरीदने का साफ़- साफ़ अर्थ यह होता हैं, कि आप company में अपनेOwnership का एक हिस्सा खरीद रहें हैं | आप जितना ज्यादा शेयर खरीदते हैं, उतने हिस्से के मालिक होते हैं |
अपने समय के मालिक :-
शेयर मार्किट में अगर आपको invest करना और पैसा कमाना आता हैं, तो आप समय में काफी अच्छा लाभ कमा सकते हैं | इससे आप अपने समय के मालिक होते हैं | शेयर मार्किट में बाजार 5 दिन और एक दिन में सिर्फ 6 घंटे तक ही होता हैं | बाकी समय आपका अपना होता हैं |
Letsdiskuss
(Courtesy : iKamai )


5
0

| पोस्ट किया


शेयर मार्केट के कई सारे फायदे होते हैं-

कम समय में ज्यादा रिटर्न:- बांड्स और फिक्स्ड डिपॉजिस्ट जैसे अन्य इन्वेस्टमेंट से तुलना की जाए तो शेयर बाजार निवेशको को सही रूप से कम समय में रिटर्न देता है लेकिन आपको शेयर बाजार के नियमों को फॉलो करना पड़ेगा और धैर्यवान होने से रिटर्न अच्छा मिलेगा।

कोई समय सीमा नहीं:- शेयर मार्केट एक सप्ताह के अंदर 5 दिन और हर दिन 6 घंटे चलता है और आप अपनी मर्जी के हिसाब से निवेश कर सकते हैं बस आपके पास अच्छा इंटरनेट होना चाहिए।

लाभ में हिस्सा:- कंपनी जितना ज्यादा लाभ कमाती है उसके शेयर धारक को उसी हिसाब में रिटर्न के रूप में लाभांश देती हैं। इस तरीके से एक निवेशक से शेयर से मिलने वाला सबसे बड़ा लाभ कंपनी के द्वारा लाभ में दिया जाने वाला हिस्सा है।Letsdiskuss


5
0

Marketer | पोस्ट किया


शेयर मार्केट का सबसे बड़ा फायदा है जल्दी मुनाफा होना | बाकि निवेश योजनाओ में हमे रुकना पड़ता है उसके लाभ उठाने के लिए परन्तु शेयर मार्किट में एक दिन के अंदर ही आपको नफ़ा या नुकसान देखने मिलता है| और तो और आपका पैसा लम्बे समय तक रुका भी नहीं रहता|



5
0

| पोस्ट किया


दोस्तों अपने शेयर मार्केट के बारे में तो सुना ही होगा और बहुत सारे लोगों को शेयर मार्केट में पैसे लगते भी देखा होगा आज इस पोस्ट में हम आपको शेयर मार्केट के फायदे बताएंगे।

• यदि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको रिटर्न के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा शेयर मार्केट के माध्यम से आप कुछ दिनों या फिर कुछ महीना में आपको आपका रिटर्न मिल जाएगा।


• शेयर मार्केट में न केवल आप इन्वेस्ट करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं बल्कि इसके जरिए आप कंपनी की हिस्सेदारी भी पाते हैं। यदि कंपनी को कुछ लाभ होता है तो उस लाभ के हिस्सेदार आप भी होते हैं।

• आपके द्वारा खरीदे शेयर के संख्या भले ही काम क्यों ना हो लेकिन यह आपको कंपनी में छोटा सा ही सही लेकिन भागीदार बना देती है वोटिंग के हिसाब से आप कंपनी के निर्णय में अपनी राय भी दे सकते हैं।

Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


Share Market के क्या फायदे हैं चलिए हम आपको इस आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी देते हैं। लेकिन इससे पहले जानते हैं कि शेयर मार्केट होता क्या है।शेयर मार्केट की स्थापना सबसे पहले सन 1875 में की गई थी। शेयर मार्केट एक ऐसी मार्केट होती है जहां बहुत सी कंपनीज के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं। शेयर मार्केट पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है लेकिन पैसा गंवाने का भी बहुत ही सरल तरीका है इसलिए जब भी शेयर मार्केट में पैसे लगाने की बात आए तो पहले इसके लाभ और हानि के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।

शेयर मार्केट के फायदे:-

शेयर मार्केट में सबसे बड़ा फायदा या होता है कि यहां आपको बहुत जल्द मुनाफा होता है। पैसों के लिए काफी समय तक रुकना नहीं पड़ता।

शेयर मार्केट का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि यहां पर 5 दिन काम करना पड़ता है और एक दिन में केवल 6 घंटे बाकी समय आप अपनी मर्जी के मालिक होते हैं।

Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


Share market के फायदे:- शेयर मार्केट का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि यहां पर 5 दिन काम करना पड़ता है और एक दिन में केवल 6 घंटे बाकी समय अपनी मर्जी के मालिक होते हैं।

आपके द्वारा खरीदे शेयर के संख्या भले ही काम क्यों ना हो लेकिन यह आपको कंपनी में छोटा सा ही सही लेकिन भागीदारी बना देती है। वोटिंग के हिसाब से आप कंपनी के निर्णय अपनी राय भी दे सकते हैं।

शेयर मार्केट में सबसे बड़ा फायदा होता है कि आपको बहुत जल्द मुनाफा होता है जैसे पैसों के लिए काफी समय तक रुकना नहीं पड़ता है।

कंपनी Letsdiskussजितना लाभ कम आती है उसेके शेयर धारक को उसे हिसाब में रिटर्न रूप में लाभांश देती है। इस तरीके से एक निवेशक से शेर से मिलने वाला सबसे बड़ा लाभ कंपनी के द्वारा लाभ जाने वाला हिस्सा है।


2
0

');