शेयर मार्किट के बारें में जैसा कि आपको पहले भी बताया हैं ,कि शेयर मार्किट एक ऐसा बाजार हैं, जहां पैसे कमाना जितना आसान होता हैं, उतना ही आसान उसको खोना होता हैं | इसलिए शेयर मार्किट में पैसे लगाने से पहले उसके फायदे और नुक्सान दोनों के लिए तैयार रहना चाहिए |
लाभांशआय :-
Dividend income company के द्वारा कमाया गया एक ऐसा हिस्सा होता हैं, जो उसको लाभ के रूप में मिलता हैं | ये income हमे company में की गई investment के अनुपात में मिल जाता हैं | शेयर मार्किट investment में हमे Dividend के रूप में निरंतर लाभ कमाने का मौका मिलता है | जिस तरह company को लाभ होता हैं, उसी तरह का लाभ हमे मिलता हैं |
सीमित liability :-
शेयर मार्किट में हमे सिर्फ उन पैसों का दायित्व रहता हैं, जो आप शेयर मार्किट में invest करते हैं |बाकी invest और loss से आपका कोई लेना देना नहीं होता |
Business की Ownership :-
शेयर मार्किट में शेयर खरीदने का साफ़- साफ़ अर्थ यह होता हैं, कि आप company में अपने Ownership का एक हिस्सा खरीद रहें हैं | आप जितना ज्यादा शेयर खरीदते हैं, उतने हिस्से के मालिक होते हैं |
अपने समय के मालिक :-
शेयर मार्किट में अगर आपको invest करना और पैसा कमाना आता हैं, तो आप समय में काफी अच्छा लाभ कमा सकते हैं | इससे आप अपने समय के मालिक होते हैं | शेयर मार्किट में बाजार 5 दिन और एक दिन में सिर्फ 6 घंटे तक ही होता हैं | बाकी समय आपका अपना होता हैं |
(Courtesy : iKamai
)