Army constable | पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
ऐसी बहुत सी गलतियां है, जो छात्र करते है जैसे कि ज़ब भी वह फाइनल एग्जाम मे बैठते है अचानक से घबराने लगते है, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि ज़ब भी एग्जाम देने के लिए बैठें सबसे पहले प्रश्न पत्र को अच्छी तरह पढ़ ले और फिर जो -जो प्रश्न के उत्तर बन रहा हो, उन प्रश्नों के उत्तर नंबर डालकर अच्छी तरह कॉपी मे हेडिंग डालकर उत्तर लिख डाले। और जिस प्रश्न के उत्तर थोड़े बहुत आते है उनको सबसे लास्ट मे प्रश्न नंबर डालकर उत्तर लिखें, इस तरह मे कॉपी भी साफ -सुथरी रहेगी और काटा पीटी नहीं होंगी जिससे छात्र के एग्जाम मे अच्छे मार्क्स आएंगे।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
अक्सर छात्र अपने एग्जाम में कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिनकी वजह से उनके नंबर कम आते हैं जैसे - राइटिंग सही ना होना, काफी में काटा पीटी करना, उत्तर ना आने पर भी कुछ भी लिख देना, सही तरीके से उत्तर ना लिखना, आदि. लेकिन हमें कभी भी ऐसी गलतियों को नहीं करना चाहिए हमें सबसे पहले उन उत्तर को ही लिखना चाहिए जो हमें सबसे अच्छे तरीके से आते हैं.
- जब भी हम एक उत्तर लिखते हैं तो हमें सबसे पहले उसकी एक हेडिंग लिखनी चाहिए इसके बाद उसके सारे पॉइंट को लिखना चाहिए फिर उनकी डिटेलिंग करना चाहिए.
- अगर हमें कोई उत्तर नहीं आता है तो हमें उस उत्तर को लास्ट में लिखना चाहिये.
0 टिप्पणी
Army constable | पोस्ट किया
0 टिप्पणी