Advertisement

Advertisement banner
Othersलॉकडाउन में लंबे समय तक एक जगह खड़े रहने...
image

| Updated on April 8, 2020 | others

लॉकडाउन में लंबे समय तक एक जगह खड़े रहने से कार में आ सकती है खराबी कुछ टिप्स इससे बचने की ?

1 Answers
P

@praveshchauhan8494 | Posted on April 8, 2020

लाकडाउन के दिनों में कारो का खर्च घर बैठे बैठे बढ़ सकता है. इसमें हालात तो वैसे ही बहुत खराब है कोई नहीं चाहेगा कि बेवजह उसको पैसा कहीं खर्च करना पड़े.कारों का खर्च ना बढ़े, इसके लिए आप कुछ जानकारियाें के माधयम से बेवजह होने वाली परेशानीयों से निजात पा सकते हैं.

बैटरी को स्टार्ट करना ना भूलें
अगर आपकी कार लंबे समय तक खड़ी रहती है तो उसकी बैटरी में समस्या आ सकती है क्योंकि बैटरी ही वह मुख्य केंद्र होती है जिससे कार को स्टार्ट किया जाता है अगर बैटरी जाम हो गई तो स्टार्ट होने में मुश्किल आ जाएगी इसलिए इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हर तीसरे दिन में एक बार कार को जरूर स्टार्ट कर ले इसे कार की बैटरी में खराबी जल्दी नहीं आएगी.


हैंडब्रेक को ना लगाएं
कार को अगर काफी दिनों तक हैंडब्रेक लगा कर छोड़ दिया जाए तो ब्रेक पैड जाम हो सकता है या जैसा कि ड्रम ब्रेक के साथ होता है.ब्रेक शू ड्रम में अटक सकते हैं. इसलिए एक्सपर्ट्स की राय है कि अगर आप कार को लंबे समय तक पार्क करते हैं तो इसमें हैंडब्रेक न लगाएं. कार को गियर या पार्क मोड में छोड़ दें.हालांकि ज्यादा समझदारी तो इसमें है कि व्हील चोक का इस्तेमाल करें या फिर पहिये को रोकने के लिए किसी लकड़ी या ईंट को लगा सकते हैं.

टायर प्रेशर
लंबे समय तक अगर कार एक जगह पर खड़ी रहती है तो टायर एक तरफ फ्लैट्स होने की आशंका बढ़ जाती हैं जिसका सीधा असर टायर की ग्रिप, कार की राइड क्वालिटी और माइलेज पर पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ दिनों के अंतराल में गाड़ी को थोड़ा आगे-पीछे करते रहें, जिससे टायर रोटेट हो सके.साथ ही यह भी ध्यान रखें कि टायर में हमेशा हवा का सही प्रेशर रहे. अगर हवा कम लगती है तो पंप से टायरो में हवा जरूर भरे.

इंटीरियर रखें साफ
एक्सटीरियर की तरह कार के इंटीरियर को भी साफ रखना बेहद जरूरी है. इसके लिए कार को हर चौथे या पांचवें दिन स्टार्ट कर एसी व ब्लोअर स्टार्ट करें. ऐसा इसलिए ताकि केबिन में मौजूद धूल या अन्य कणों को बाहर निकाला जा सके. कार के केबिन को साफ करें और खाने-पीने की कोई चीज अंदर न छोड़ें. कार की विंडो को बंद करना न भूलें.

अगर आप इन सभी बातों पर ध्यान देते हैं तो बेवजह होने वाले खर्च से आप निजात पा सकते हैं
0 Comments