कम पूंजी से कैसे करे व्यापार बताइये ?

R

| Updated on June 12, 2022 | Share-Market-Finance

कम पूंजी से कैसे करे व्यापार बताइये ?

2 Answers
843 views
R

@rohanchauhan5111 | Posted on March 14, 2018

हममें से अधिकांश लोगों के पास व्यवसाय से सम्बंधित बड़े बड़े आईडिया होते है और हम अपना खुद का कारोबार शुरू करने के सपने देखते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग असफ़ल होने के डर के कारण कभी भी अपने Ideas को मूल रूप नहीं दे पाते | क्योकि हम पहले ही इस बात से डरते है के कही हम असफल न हो जाए | कई लोग नौकरी छोड़कर अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है लेकिन परिवार की समस्या से, सामाजिक के डर से के अगर व्यापार नहीं चला तो लोग क्या कहेंगे और पैसो की कमी के कारण स्थापित नौकरी को छोड़कर जोखिमपूर्ण व्यवसाय शुरू करने के विचार से ही घबरा जाते है|

छोटी सी कंपनी को शुरू करने मे भी काफी मेहनत लगती है | और उसको ऊंचाई तक पहुंचने मे बहुत कठिन यात्रा तय करना पड़ता है | कई बार तो आपको इस यात्रा मे मेहनत ज्यादा करना होता है और कई बार तो असफलता हाथ लगती है | शुरुवात मे काफी मुश्किलें आती है पर उनका सामना करना होता है | जो आपके व्यापार के लिए आवश्यक है |

व्यापार शुरू करने से पहले विशेष बातो का ध्यान रखे :-

लक्ष्य निर्धारित करे -सबसे पहले यह तय करें कि बिज़नेस क्यों करना चाहते है? आपका व्यवसाय करने का आखिरी लक्ष्य क्या है? आप व्यवसाय के द्वारा क्या प्राप्त करना चाहते है और कितने समय में प्राप्त करना चाहते है |

क्या व्यापार करना चाहते हो - अब तय करें कि आप कौन सा बिज़नेस करना चाहते है? आप कौन सा प्रोडक्ट बनाएंगे या कौन सी सर्विसेज प्रदान करेंगे? क्या आप अपने पसंदीदा क्षेत्र को व्यवसाय का रूप देना चाहतें है या फिर कुछ ऐसा करना चाहते है जिस क्षेत्र में आपको अच्छा अनुभव है?

अपने काम करने का तरीका देखे - अब तय करें की आपकी बिज़नेस स्ट्रेटेजी क्या है? आप कैसे अपने व्यवसाय में सबसे अच्छे उत्पाद बनाएंगे या सेवाएं प्रदान करेंगे? कैसे आपका बिज़नेस आइडिया दूसरों से अलग बना सकते है |


व्यापार का स्थान - आप व्यवसाय कहाँ से करेंगे? क्या आप अपने घर से शुरुआत करेंगे या अपने व्यवसाय के लिए अलग से जगह लेंगे? आपके बिज़नेस के लिए कौनसी जगह सबसे अच्छी रहेगी?


कितना पैसा लगाना सही है - आपको अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुरुआत में कितने रूपयों की जरूरत होगी और निरंतर रूप से व्यवसाय को चलाने के लिए कितने रूपयों की जरूरत होगी? आपका व्यवसाय कितने समय बात लाभ देना शुरू कर देगा? अपने रूपयों की जरूरतों को विभाजित किया जा सकता है |


Loading image...


0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on June 11, 2022

कम पूंजी से हम घर मे बैठ कर घर से ही बहुत से व्यापार कर सकते है, आइये हम आपको कम पूँजी मे बहुत से व्यापारशुरू किये जा सकते है -

1.रुई बत्ती बनाने का व्यवसाय :-

आप के पास कम पैसे है तो आप घर से ही कम पूँजी लगाकर घर पर रुई बत्ती बनाकर पैक करके मर्केट मे बेचकर पैसे कमा सकते है, वही पैसे से आप अपना व्यवसाय मे लगाकर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते है।

2.सेमई बनाने का व्यवसाय :-

आप कम पूँजी मे घर से ही सेमई बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते है, इसके लिए आप सेमई बनाने वाली एक मशीन खरीद लीजिए और आटे को गूथ कर मशीन डालते जाए तो सेमई गुझे -गुझे आकार मे निकलती जाएगी उसको धुप मे सूखने के लिए डाल दे और ज़ब सेमई सुख जाये तो पैकिंट मे पैक कर करके मर्केट मे किराना की स्टोर मे सेमई बेच कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।Loading image...

0 Comments