टेस्ट मैच में पहली ट्रिपल सेंचुरी लगाने ...

S

| Updated on December 19, 2025 | Sports

टेस्ट मैच में पहली ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाला खिलाड़ी कौन है ?

1 Answers
652 views

@ramjitakediya9373 | Posted on December 19, 2025

क्रिकेट की शुरूआत टेस्ट मैचों से ही शुरू हुई थी और आज इसका महत्व टी-20 और वनडे मुकाबले से थोड़ा कम हो गया है, लेकिन अभी भी महानतम व अनुभवी क्रिकेटर्स का मानना है कि एक असली क्रिकेट का खिलाड़ी वही है जो फर्स्ट क्लास और टेस्ट मैच खेलकर अपने मुकाम हासिल करता है | टेस्ट मैच में सबसे पहले ट्रिपल सेंचुरी सन् 1930 को लगी थी | किंगस्टन के सबीना पार्क में 3 अप्रैल 1930 से खेले गये वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच हुए पांच दिवसीय मुकाबला हुआ था | जिसमें इंग्लैंड की ओर से खेलने वाले बल्लेबाज एंडी सैंडधम ने पहली बार ट्रिपल सेंचुरी जड़कर इतिहास रचा था |

उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 325 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी | लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि उसी साल ऑस्ट्रेलिया के महानतम खिलाड़ी डोनाल्ड ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ उनका यह रिकॉर्ड तोड़कर 334 रन की पारी खेली | इसी नजरिए को यदि भारतीय परिदृश्य से देखा जाये तो टेस्ट मैच में भारत की ओर से सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था | उन्होंने एक नहीं बल्कि दो ट्रिपल सेंचुरी लगाई जोकि डोनाल्ड ब्रैडमैन की बराबरी है | भारत में वीरू को लोग इंडिया का ब्रैडमैन भी कहते हैं | वीरेंद्र के बाद करुण नायर ही एकलौते बल्लेबाज है, जिसने टेस्ट मैच में ट्रिपल सेंचुरी जड़ी है. |
0 Comments