| पोस्ट किया | शिक्षा
| पोस्ट किया
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हिंदी भाषा हमारे देश की मातृभाषा है जिसे पढ़ पाना सभी देश के लोगों की बस की बात नहीं होती क्योंकि हिंदी भाषा सुनने में जितनी सरल है वह लिखने में उतनी ही अधिक कठिन है आज के समय में भी ऐसे बहुत से शब्द हैं जिसे बड़े से बड़े लोग भी गलत लिख देते हैं आज मैं आपको बताऊंगी कि हिंदी भाषा के वह कौन से शब्द है जिसे बड़े से बड़े लोग गलत लिखते हैं यहां पर मैं आपको कुछ उदाहरण सहित बताना चाहती हूं।
अशुद्ध शुद्ध
पुरुस्कार = पुरस्कार
अप्रसनंगिक = अप्रसांगिक।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
हिंदी भाषा के कई ऐसे शब्द है जिनको लोग गलत तरीके से लिख देते है, तो चलिए हम आपको उन शब्दो के बारे मे बताते है -
उदाहरण -
अशुद्ध शुद्ध
अन्तरजाल अन्तर्जाल
अनाधिकार अनधिकार
अप्रसंगिक अप्रासंगिक
अन्तरराष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय
अनेकों अनेक
उज्जवल उज्ज्वल
पूज्यनीय पूजनीय
पूज्यास्पद पूजास्पद
सप्ताहिक साप्ताहिक
पुरुस्कार पुरस्कार
आर्शीवाद आशीर्वाद
अतिश्योक्त अतिशयोक्ति
रूपया रुपया
क्रपा कृपा
रुप रूप
विरहणी विरहिणी
सूर्पनखा शूर्पनखा
शुश्रुषा शुश्रूषा
0 टिप्पणी