Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


komal Solanki

Blogger | पोस्ट किया |


आज कल चल रहे LED बल्ब कि हद तक बिजली बचाते है क्या इसका उपयोग सही है?


16
0




| पोस्ट किया


पहले ज्यादा सीएफएल बल्ब का उपयोग किया जाता था। पर अब धीरे- धीरे LED हर घर पर उपयोग किया जाने लगा क्योंकि इससे CFL की तुलना में LED का उपयोग करने से बिजली की बहुत बचत होती है। LED बल्ब जल्दी खराब नहीं होते। उनमें साल 2 साल की गारंटी दी जाती है। CFL मैं ज्यादा बिजली लगती है। कुछLED बल्ब बाजार में उपयुक्त है जिन्हें चार्ज करने पर कई दिनों तक उनका यूज कर सकते हैं इससे बिजली की काफी बचत होती है। LED बल्ब 50 से 60% बिजली खपत करते हैं। इसका उपयोग हम अपने घरों पर आसानी से कर सकते हैं।Letsdiskuss


9
0



आज कल हर एक व्यक्ति LED बल्ब का उपयोग ज्यादा किया जाता है। क्योंकि LED बल्ब का उपयोग करने से बिजली की बचत होती है जबकि इसके तुलना मे CFL बल्ब का उपयोग करने से बिजली की खपत अधिक होती है। LED बल्ब CEL बल्व की तुलना मे काफ़ी महंगे होते है तथा LED बल्ब साइज मे छोटे होते है। LED बल्ब के टूटने फूटने के कोई खतरा नहीं रहता है इन बल्बो को खरीदने मे एक साल की गारंटी दी जाती है यदि बल्ब फियुज हुआ एक साल के अंदर को चेंज हो जाता है,LED बल्ब 50-60% ऊर्जा खपत करते है। LED बल्ब का उपयोग घर, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर कर सकते है।

Letsdiskuss


9
0

');