Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ramesh Kumar

Marketing Manager | पोस्ट किया |


TV और Internet के बीच बच्चों का भविष्य उलझ गया हैं क्यों ?


4
0




Content Writer | पोस्ट किया


TV हो या Internet उलझन सिर्फ इतनी हैं, कि वर्तमान समय में लोग सिर्फ social media को ही समय देते हैं | आज कल न तो बचपन रह गया हैं और न ही बचपना, बस रह गया हैं, तो सिर्फ बच्चों का TV और Internet पर व्यस्त रहना | पहले के बच्चे बाहर खेलने जाया करते हैं, उनका खेल outdoor होता था | इससे बच्चे एक दूसरे से जुड़े होते थे |

ऐसा इसलिए होता था, क्योकिं पहले समय मेंमाता-पिता के पास बच्चों के लिए समय होता था | बच्चे बाहर अपने दोस्तों के साथ खलेते थे, और माता-पिता उनको समय देकर उनको अपने साथ व्यस्त रखते थे | साथ में खाना, साथ में बातें करना, अगर किसी बच्चे को school से related कोई problem होती थी तो वो अपने घरवालों से share करता था | पर वर्तमान समय में, ऐसा नहीं हैं |

आज के बच्चे जैसे ही स्कूल से आते हैं, तो वो सबसे पहले आकर TV चलते हैं, या फिर अपना फ़ोन लेकर बैठ जाते हैं | न खाने का समय, न ही किसी से बात करने का, बस TV या mobile में Internet का प्रयोग करते रहते हैं, जो कि बहुत बुरी बात हैं | ऐसा नहीं हैं, ये बुरी आदत सिर्फ बच्चों कि हैं, इस बुरी आदत के पुरे-पुरे जिम्मेदार बच्चे का माता-पिता होते हैं |
क्योकिं माँ को अपने पसंद के serial देखने होते हैं, और पापा को बस काम और ज्यादा हुआ तोअपनेफ़ोन से फुर्सत नहीं | अगर माता-पिता अपना समय अपने बच्चों को दें, तो शायद बच्चों की अधिक TV देखने की और Internet चलाने की आदत कम हो जाये | एक बात का विशेष ध्यान दें, कि जब भी आपका बच्चा TV देख रहा हो या Internet चला रहा हो,आप उसकी हर Activity काध्यान रखें |

Letsdiskuss

और अधिक पढ़ने के लिए इस link पर click करें :-


2
0

| पोस्ट किया


आपने देखा होगा कि वर्तमान समय में बच्चे ज्यादातर टीवी और इंटरनेट में बिजी रहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि आपका बच्चा टीवी और इंटरनेट में अधिक व्यस्त है तो आपके बच्चे के लिए कितना हानिकारक हो सकता है इसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं यदि आपका बच्चा टीवी और इंटरनेट में अधिक रुझान रखता है तो आपको बिल्कुल सचेत होने की जरूरत है क्योंकि एक स्टडी में पाया गया है कि ऐसा करने से बच्चे की शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी असर देखने को मिल रहा है इससे बच्चा पढ़ाई में ध्यान नहीं लगा पाता है।

Letsdiskuss

और पढ़े- आपके बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए क्या करे ?


2
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे TV और Internet के बीच बच्चों का भविष्य उलझ कर रह गया है। अब ऐसा इसलिए होने लगा है क्योंकि बच्चों के माता-पिता के पास बच्चों के साथ समय बिताने का समय ही नहीं है के समय में बच्चे बाहर जाकर अपना खेल खेलते थे लेकिन अब बच्चे बाहर ना जाकर टीवी और इंटरनेट के आदी हो चुके हैं वे घर पर ही बैठकर टीवी देखते हैं और कुछ खेलना हुआ तो इंटरनेट के माध्यम से खेलते हैं। ऐसे में उनका पढ़ाई करने का भी मन नहीं करता है इसके पूरे जिम्मेदार उनके माता-पिता होते हैं। कि वे अपने बच्चे को समय नहीं देते हैं।
Letsdiskuss


0
0

Occupation | पोस्ट किया


टीवी और इंटरनेट के बीच बच्चो का भविष्य पूरी तरह से उलझ चूका है, क्योंकि आज कल के बच्चे अपना सारा समय टीवी और इंटरनेट मे ही व्यतीत करते है, इसका सबसे बड़ा कारण बच्चो के माता -पिता अपने बच्चो क़ो मोबाइल फोन दे देते है, जिस वजह से बच्चे मोबाइल मे सारा टाइम गेम खेलने, मूवी देखते है इसका सीधा असर बच्चो की आँखों और मस्तिष्क पर पड़ता है जिस वजह से बच्चो की आँखों की रौशनी जाने का भी खतरा रहता है।

Letsdiskuss


0
0

');