Others

TV और Internet के बीच बच्चों का भविष्य उ...

logo

| Updated on April 29, 2023 | others

TV और Internet के बीच बच्चों का भविष्य उलझ गया हैं क्यों ?

4 Answers
999 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on July 23, 2018

TV हो या Internet उलझन सिर्फ इतनी हैं, कि वर्तमान समय में लोग सिर्फ social media को ही समय देते हैं | आज कल न तो बचपन रह गया हैं और न ही बचपना, बस रह गया हैं, तो सिर्फ बच्चों का TV और Internet पर व्यस्त रहना | पहले के बच्चे बाहर खेलने जाया करते हैं, उनका खेल outdoor होता था | इससे बच्चे एक दूसरे से जुड़े होते थे |

ऐसा इसलिए होता था, क्योकिं पहले समय मेंमाता-पिता के पास बच्चों के लिए समय होता था | बच्चे बाहर अपने दोस्तों के साथ खलेते थे, और माता-पिता उनको समय देकर उनको अपने साथ व्यस्त रखते थे | साथ में खाना, साथ में बातें करना, अगर किसी बच्चे को school से related कोई problem होती थी तो वो अपने घरवालों से share करता था | पर वर्तमान समय में, ऐसा नहीं हैं |

आज के बच्चे जैसे ही स्कूल से आते हैं, तो वो सबसे पहले आकर TV चलते हैं, या फिर अपना फ़ोन लेकर बैठ जाते हैं | न खाने का समय, न ही किसी से बात करने का, बस TV या mobile में Internet का प्रयोग करते रहते हैं, जो कि बहुत बुरी बात हैं | ऐसा नहीं हैं, ये बुरी आदत सिर्फ बच्चों कि हैं, इस बुरी आदत के पुरे-पुरे जिम्मेदार बच्चे का माता-पिता होते हैं |
क्योकिं माँ को अपने पसंद के serial देखने होते हैं, और पापा को बस काम और ज्यादा हुआ तोअपनेफ़ोन से फुर्सत नहीं | अगर माता-पिता अपना समय अपने बच्चों को दें, तो शायद बच्चों की अधिक TV देखने की और Internet चलाने की आदत कम हो जाये | एक बात का विशेष ध्यान दें, कि जब भी आपका बच्चा TV देख रहा हो या Internet चला रहा हो,आप उसकी हर Activity काध्यान रखें |

Loading image...

और अधिक पढ़ने के लिए इस link पर click करें :-

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 28, 2023

आपने देखा होगा कि वर्तमान समय में बच्चे ज्यादातर टीवी और इंटरनेट में बिजी रहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि आपका बच्चा टीवी और इंटरनेट में अधिक व्यस्त है तो आपके बच्चे के लिए कितना हानिकारक हो सकता है इसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं यदि आपका बच्चा टीवी और इंटरनेट में अधिक रुझान रखता है तो आपको बिल्कुल सचेत होने की जरूरत है क्योंकि एक स्टडी में पाया गया है कि ऐसा करने से बच्चे की शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी असर देखने को मिल रहा है इससे बच्चा पढ़ाई में ध्यान नहीं लगा पाता है।

Loading image...

और पढ़े- आपके बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए क्या करे ?

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 28, 2023

टीवी और इंटरनेट के बीच बच्चो का भविष्य पूरी तरह से उलझ चूका है, क्योंकि आज कल के बच्चे अपना सारा समय टीवी और इंटरनेट मे ही व्यतीत करते है, इसका सबसे बड़ा कारण बच्चो के माता -पिता अपने बच्चो क़ो मोबाइल फोन दे देते है, जिस वजह से बच्चे मोबाइल मे सारा टाइम गेम खेलने, मूवी देखते है इसका सीधा असर बच्चो की आँखों और मस्तिष्क पर पड़ता है जिस वजह से बच्चो की आँखों की रौशनी जाने का भी खतरा रहता है।

Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on April 29, 2023

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे TV और Internet के बीच बच्चों का भविष्य उलझ कर रह गया है। अब ऐसा इसलिए होने लगा है क्योंकि बच्चों के माता-पिता के पास बच्चों के साथ समय बिताने का समय ही नहीं है के समय में बच्चे बाहर जाकर अपना खेल खेलते थे लेकिन अब बच्चे बाहर ना जाकर टीवी और इंटरनेट के आदी हो चुके हैं वे घर पर ही बैठकर टीवी देखते हैं और कुछ खेलना हुआ तो इंटरनेट के माध्यम से खेलते हैं। ऐसे में उनका पढ़ाई करने का भी मन नहीं करता है इसके पूरे जिम्मेदार उनके माता-पिता होते हैं। कि वे अपने बच्चे को समय नहीं देते हैं।
Loading image...

0 Comments