लेखांकन वाउचर के प्रकार- वाउचर को उसकी प्राकृति के अनुसार दो भागों में बांटा जा सकता है -
1) रोकड़ वाउचर 2)गैर- रोकड़ वाउचर
1)रोकड़ वाउचर -रोकड़ वाउचर,रोकड़ी व्यवहारों
के लिए बनाए जाते हैं ये वाउचर दो प्रकार के होते है- (a)डेबिट वाउचर(b) क्रेडिट बाउचर
(a)डेबिट वाउचर - डेबिट वाउचर व्यवसाय द्वारा किये गये नकद भुगतानो के लिए बनाए जाते हैं! मुख्य रूप से नकद भुगतान निम्न के संबंध में किए जाते हैं- नगद व्ययों के लिये! नगद माल के क्रय के लिये! नगद विनीयोग के लिये !
(b)क्रेडिट वाउचर -क्रेडिट वाउचर नकद प्राप्ति के लिए बनाये जाते हैं!नगद प्राप्तियां निम्न हो सकती हैं-आय के नगद प्राप्ति! माल के नकद विक्रय के लिये
(2)गैर -रोकड़ वाउचर- गैर- रोकड़ी वाउचर व्यवहार अर्थात वे जो समान्यता :उधार की प्राप्ति के होते हैं,उनके संबंध में ये वाउचर बनाये जाते है! जिन्हें समायोजन वाउचर भी कहते हैं!Loading image...