Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया | ज्योतिष


विश्वकर्मा पूजन क्यों किया जाता है ?


2
0




Marketing Manager | पोस्ट किया


हमारा भारत देश त्योहारों का देश है, उस पर हिन्दू धर्म में मनाए जाने वाले त्योहारों की गिनती करना बहुत मुश्किल है | हर दिन कोई न कोई पर्व जरूर होता हैं | आज हम बात कर रहे हैं, कि विश्वकर्मा पूजन क्यों किया जाता है ?


कौन है भगवान विश्वकर्मा -

जैसा कि आज विश्वकर्मा जयंती है | जिसके उपलक्ष्य में विश्वकर्मा पूजन हर साल 17 सितम्बर के दिन मनाया जाता है | भगवान विश्वकर्मा को जगत निर्माता के रूप में जाना जाता है | एक मान्यता के अनुसार कहा गया है, कि भगवान विश्वकर्मा ने देवी देवताओं के लिए भवन निर्माण, सिंघासन निर्माण किया | वैसे हम विश्वकर्मा जी को आज के समय का Engineer भी कह सकते हैं |

Letsdiskuss
पूजा की मान्यता :-

वैसे हर पूजन का अपना एक महत्व होता है | आज के दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था | इस दिन को विश्वकर्मा दिवस के रूप में मनाया जाता है | विश्वकर्मा जी ब्रह्मा जी के सातवें धर्म पुत्र कहलाते हैं, जिस तरह ब्रह्मा जी सृष्टि के रचयता हैं, उसी प्रकार विश्वकर्मा जी उस समय के इंजीनयर हैं | अगर मनुष्य को किसी भी प्रकार का शिल्प ज्ञान न हो तो वो किसी भी चीज का निर्माण नहीं कर सकता | विश्वकर्मा पूजन का इसलिए इतना महत्व हैं, क्योकि बिना निर्माण के जीवन संभव नहीं है, और भगवान विश्वकर्मा हमारे जीवन में निर्माण लेकर आए हैं |


1
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आप सभी जानते है की हर वर्ष 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजन किया जाता है पर क्या आप जानते हैं कि विश्वकर्मा पूजन क्यों किया जाता है यदि नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको इस पोस्ट में बताते हैं। भगवान विश्वकर्मा जी को पहले इंजीनरिंग की उपाधि दी गई है क्योंकि इन्होंने ही सभी देवताओं के लिए भवन का निर्माण किया था और साथ ही उनके लिए औजार भी बनाए थे ऐसा कहा जाता है कि जो भी व्यापारी अपने फैक्ट्री और कारखानों में ही विश्वकर्मा पूजन करते हैं उनका व्यापार दिन दुगनी चार चौगुनी करता है यानी उसे व्यापार में लाभ की प्राप्ति होती है इसीलिए विश्वकर्मा पूजन किया जाता है।Letsdiskuss


0
0

| पोस्ट किया


आप जानना चाहते हैं कि विश्वकर्मा पूजन क्यों की जाती है तो चलिए हम आपको उसकी पूरी जानकारी देते हैं जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हर वर्ष 17 सितंबर के दिन विश्वकर्मा पूजा की जाती है इस दिन कुशल मजदूर और मशीन से जुड़े लोग अपने औजारों की पूजा करते हैं वही इस दिन औद्योगिक संस्थानों में लोग हवन करते हैं ऐसी मानता है कि इस दिन पूजा करने से कारोबार में वृद्धि होती है भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है क्योंकि इन्होंने कई पुराणिक इमारतों की रचना की थी।

Letsdiskuss


0
0

');