इस अधिनिक समय मे जहा हर रोज एक के बाद एक नयी नयी तकनीक आ रही है | वही पर पेमेंट करने का एक और नया ऑप्शन आया है |
VPA का हिंदी मतलब है वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) ये एक पता है जो कि उन उपभोक्ताओं (users ) को दिया जाता है जो कि UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं। वीपेए का इस्तेमाल फंड ट्रांसफर के लिए किया जाता है। इसमें पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको बैंक अकांउट नंबर, IFSC कोड आदि जानकारी की जरुरत नहीं होती है क्योंकि वर्चुअल पेमेंट एड्रेस बैंक अकाउंट डिटेल को बदल देता है।
अपने स्मार्ट फोन में प्ले स्टोर से यूपीआई मोबाइल अप्लीकेशन डाउनलोड कीजिये और वीपीए बनाईये। वीपेए एक आर्थिक (फाइनेंसियल)पते के रुप में कार्य करेगा। यूपीआई नेट बैकिंग के द्वारा पैसे ट्रांजेक्शन करने के लिए आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होगी। जिस तरह से मेल आईडी काम करती है ठीक उसी तरह से वीपेए से उपलब्धता की जांच कर सकते हैं।
एक बार वीपीए बन जाए तो आप अपने बैंक अकाउंट को MIPN के द्वारा वीपीए से लिंक कर सकते हैं । यूपीआई से पैसे भेजने के लिए आपको वीपीए रिसीवर का इस्तेमाल करना होगा। यूपीआई-सक्षम बैंक ऐप में लॉगिन करें और पैसे भेजना विकप्ल चुनें और इसके बाद यूपीआई पर क्लिक करें। उसके बाद वर्चुअल पेमेंट एड्रेस पर भुगतान करें आप्शन पर क्लिक करें।
रिसीव करने वाले की वर्चुअल आईडी को डालें और वह अमाउंट डालें जो आपको भेजना है और साथ ही उस अकाउंट को सलेक्ट करिये जहां पर आपको पैसे ट्रांसफर करना है। उसके बाद मोबाइल के स्क्रीन पर कंफर्म लिखा हुआ आएगा उसके बाद उसमें सबमिट पर क्लिक करने पर आपका पेमेंट हो जाएगा।