आइए जानते हैं महात्मा गांधी जी के बारे में क्या सच में महात्मा गांधी मांसाहारी थे कई लोगों का कहना है कि बचपन में महात्मा गांधी मांसाहारी थे कहा जाता था कि बचपन में महात्मा गांधी जी ने बहुत बार नॉनवेज का स्वाद लिया है लेकिन धीरे-धीरे करके उनकी रूचि मांसाहारी से कम हो गई. यह बात तब की है जब महात्मा गांधी जी शिक्षा के लिए लंदन गए थे तक उनके माता-पिता और उनके चाचा चाची ने उन्हें सलाह दी कि लंदन जाकर उन्हें मांसाहारी भोजन से परहेज करना होगा और शुद्ध शाकाहारी भोजन का सेवन करना होगा तभी से महात्मा गांधी जी ने मांसाहारी भोजन का त्याग कर दिया था। इसलिए कहना कोई बड़ी बात नहीं है कि महात्मा गांधी जी मांसाहारी नहीं थे।Loading image...
ये भी पढ़े- महात्मा गांधी को गोली किसने मारी थी और क्यों.।