व्हाट्सप्प ने हमेशा ही जरुरत के अनुसार व्हाट्सप्प में कोई ना कोई तब्दीली की हैं, जिससे उसके सभी यूजर्स को व्हाट्सप्प चलाने का आनंद मिलता रहे,और किसी तरह की कोई परेशानी ना हो पाए|आपको बता दे की अब वॉट्सऐप एक नया माइक या डिक्टेशन फीचर ला रहा है, जिसके बाद अब सभी यूजर्स अपना मैसेज बोलकर भी आसानी से लिख सकेंगे|
अब किसी भी यूजर को मैसेज भेजने के लिए टाइपनहीं करना पड़ेगा, आप सीधा बोल कर अपना मैसेज आसानी से लिख सकते हैं| वैसे तो शुरू से ही व्हाट्सप्प में ऑडियो रिकॉर्डिंग फीचर मौजूद हैं लेकिन अब व्हाट्सप्प अब एंड्रॉएड और आईओएस इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स के लिए वॉट्सऐप एक नया फीचर ले आया हैं की अब यूजर्स को अपना मैसेज टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वो अपना मैसेज बोलकर लिख सकेंगे|
लेकिन आपको बता दे की डिक्टेशन फीचर सीधा गूगल असिस्टेंट और सीरी जैसे स्मार्ट वॉइस असिस्टेंट्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन वॉट्सऐप भी अब इसे ऐप में इन-बिल्ट करने जा रहा हैं | जिससे कीबोर्ड पर बने माइक आइकन को दबाकर अपना मैसेज डिक्टेट कर सकेंगे, जो अपने आप टाइप हो जाएगा साथ ही बस यूजर को मैसेज भेजने के लिए सेंड का बटन दबाना होगा और आपका मैसेज सीधा स्क्रीन पर लिखा हुआ आ जायेगा|
व्हाट्सप्प के इस नए फीचर की ख़ास बात यह हैं की अब सभी यूजर को लम्बे लम्बे और ट्रिकी मैसेज नहीं लिखने पड़ेंगे, जिससे समय की भी बचत होगी|