Linked list एक non-primitive, linear डेटा स्ट्रक्चर होता हैं!inked list, नोड्स के ग्रुप से मिलकर बना होता है।
डाटा प्रोसेस डाटा को स्टोर करने तथा डाटा को प्रोसेसिंग करता है! इन डाटा को ऐरे की हेल्प से स्टोर करते हैं! ऐरे मैं एलिमेंट डालना या डिलीट करना बहुत ही कठिन होता है! क्योंकि एक ऐरे मेमोरी में 1 ब्लॉक हेतु लेता है तो अरे का आकार रन करते टाइम जरूरत पड़ने पर भी बढ़ाया नहीं जा सकता! लिस्ट के प्रत्येक एलिमेंट में डाटा एलिमेंट पार्ट होता है! लिस्ट में एलिमेंट को जोड़ने या डिलीट करने में बहुत आसानी होती है!Loading image...