Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Abhinav kumar

| पोस्ट किया |


महंगाई को काबू करने के 4 उपाय कौन से हैं?


10
0




| पोस्ट किया


चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि महंगाई को काबू करने के लिए कुछ उपाय।खाना खाने के लिए रोड या होटल में जाकर ना खाएं घर पर ही बना कर खाएं। बाजार से सब्जी ना खरीदे बल्कि के घर पर ही उगाए।लंच लेकर ऑफिस जाइएसुनने में यह बहुत सिंपल लगता है, लेकिन इससे आपको काफी पैसे बचाने में मदद मिल सकती है। जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, उसमें औसत लंच की लागत 80-150 रुपये प्रति व्यक्ति तक हो सकती है। एडवांस में शॉपिंग की प्लानिंग करें।पहले घर पर सामान देखिए कि कौन सा समान है और किन चीजों को खरीदरी करनी है। इसके बाद उन सामानों की लिस्ट बनाया जो आपको खरीदना है, लिस्ट बनाने के बाद ही मार्केट जाना चाहिए।आवेग में आकर कुछ खरीदने का फैसला ठीक नहीं होता है।Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


वर्तमान समय में महंगाई को काबू करना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है लेकिन फिर भी आज हम आपको कुछ उपाय बताते हैं जिनको अपनाकर आप महंगाई को काबू कर सकते हैं।

आप ज्यादातर चीजें बाजार से ना खरीदें हो सके तो घर का रखा हुआ सामान इस्तेमाल करें इससे आपके पैसों की बचत होगी।

बाजार से सब्जी ना खरीदें बल्कि घर पर ही उगाएं।

खाना बनाने के लिए एलपीजी का इस्तेमाल ना करें बल्कि चूल्हे का इस्तेमाल करें।

खाना खाने के लिए रोड या होटल में जाकर ना खाने। घर पर ही बनाकर खाये।

Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


दोस्तों चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि महंगाई को काबू करने के चार उपाय कौन से हैं यदि आपको नहीं पता तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। महंगाई को काबू में करने के लिए सबसे पहले तो हमें बाजारों से सब्जी नहीं लेना चाहिए। बल्कि हमें मेहनत करके अपने से अपने खेतों में ही खेती करके सब्जी उगाना चाहिए। और हमें ज्यादातर हरी सब्जियों को ही उगाना चाहिए क्योंकि हम यदि हरी सब्जियों को उगाएंगे तो सेवन भी करेंगे जिससे हमारे बॉडी को ज्यादा फायदा मिलता है तो हमारी बॉडी स्वास्थ्य भी रहती है। और हमें बाजारों से ज्यादा कपड़े भी नहीं खरीदना चाहिए बल्कि की घर में ही कुछ कपड़े खरीद करके सिलाई करके अपने से बना लेना चाहिए। और हमें ज्यादा खर्चा भी नहीं करना चाहिए जितना सामान हमें लगता है उतना ही लेना चाहिए। जरूर से अधिक कुछ भी नहीं करना चाहिए।इसके बाद उन सामानों की लिस्ट बनाया जो आपको खरीदना है, लिस्ट बनाक़र ही हमें मार्केट जाना चाहिए।और आवेग में आकर कुछ खरीदने का फैसला ठीक नहीं होता है।Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


दिन प्रतिदिन महंगाई आसमान छूते जा रही है, जिसका असर सबसे अधिक मध्यम वर्गीय परिवार पर पड़ रहा है तो आपको घबराने की कोई बात नहीं है चलिए हम आपको महंगाई पर काबू पाने के कुछ उपाय बताते हैं।

जैसा कि आप बाजार पर हरी सब्जियां खरीदने जाते हैं तो इसे खरीदने की वजह अपने घर पर ही हरी सब्जियां उगा ले इससे आपके पैसों में बचत आएगी,

इसके अलावा आप चावल और दाल भी अपने घर में उगा सकते हैं जिससे आपको बाजार पर नहीं खरीदना पड़ेगा,

इस समय सिलाई इतनी महंगी हो गई है कि लोग कपड़ों की सिलाई देते - देते हताश हो जाते हैं ऐसे में आप खुद सिलाई सीख सकते हैं और अपने कपड़े घर पर स्वयं सी सकते हैं।

ज्यादातर घर पर ही खाना रहकर खाएं होटल में ना खाएं इससे आपके पैसों की बचत होगी।

Letsdiskuss


3
0

');