Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया |


महुआ खाने के क्या फायदे होते है?


0
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


महुआ हमारे देश में पाए जाने वाला एक ऐसा फल है। जिसके सेवन से हमारे शरीर की कई सारी समस्याएं दूर होती है। महुआ की पत्तियों का इस्तेमाल गठिया और बवासीर जैसी बीमारियों को ठीक करने में उपयोग किया जाता है। महुआ की छाल का उपयोग

क्रोनिक ब्रोंकाइटिस, डायबिटीज मेलिटस और ब्लीडिंग को कम करने के लिए किया जाता है। महुआ की जड़ को पीसकर पानी में मिलाकर पीनेेे से सूजन, दस्त और बुखार ठीक हो जाती है । महुआ का सेवन करनेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे से व्यक्ति की हड्डियां भी मजबूत होती है। Letsdiskuss


0
0

| पोस्ट किया


महुआ खाने के फायदे:

डायबिटीज : महुए का सेवन डायबिटीज के लिए बहुत ही लाभदायक होता है जिनको डायबिटीज की समस्या उनके लिए महुए का सेवन एक औषधि के रूप में प्रयोग की जाती है महुये के सेवन मे ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है।

सर्दी खासी और दर्द : महुए का सेवन खांसी सर्दी जुकाम और दर्द में लाभदायक होता है महुआ की तासीर बेशक ठंडी होती है परंतु इसका सेवन सर्दी जुकाम को ठीक करता है।Letsdiskuss


0
0

Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया


महुआ एक औषधीय गुणों से भरा हुआ फल है, जो कि मध्य प्रदेश और उत्तर भारत के जंगलों में पाया जाता है | महुआ का वृक्ष बहुत बड़ा होता है, और जहां ये होता है वहाँ के लोग इसका प्रयोग अलग-अलग तरीके से करते हैं | कुछ लोग महुआ के फूल को सुखाकर उसकी चाय पीते हैं कुछ लोग इसका प्रयोग हलवा बनाते वक़्त करते हैं और हिन्दू धर्म में एक पूजन के समय महुए का प्रयोग प्रसाद के रूप में किया जाता है | महुआ का वैज्ञानिक नाम मधुका लांगिफोलिया है | अगर आयुर्वेद में देखा जाए तो यह स्वास्थ के लिए बहुत लाभदायक है | आइये इसके कुछ फायदे के बारें में जानते हैं :-

सर्दी,खांसी और दर्द :-
महुए का सेवन खांसी , सर्दी-जुखाम और दर्द में लाभदायक होता है | महुआ की तासीर बेशक ठंडी होती है परन्तु इसका सेवन सर्दी जुखाम को ठीक करता है |

Letsdiskuss (Courtesy : punjabkesari )

डायबिटीज :-
महुए का सेवन डायबिटीज के लिए बहुत ही लाभदायक होता है | जिनको डायबिटीज की समस्या है उनके लिए महुए का सेवन एक औषधि के रूप में प्रयोग की जाती है | महुए के सेवन से ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है |

(Courtesy : News State )

गठिया :-
जिनको गठिया रोग की समस्या होती है, उनके लिए महुआ का काढ़ा बनाकर पीने से उन्हें गठिया के दर्द में राहत मिलती है और इतना ही नहीं बल्कि गठिया दर्द में महुए की छाल को पीस कर उसका पेस्ट बनाकर दर्द की जगह लगाने से दर्द में आराम मिलता है |

(Courtesy : onlymyhealth )

दांतों के दर्द में लाभ :-
जिनके दांतों में अक्सर दर्द बना रहता है, उन्हें महुआ की टहनियों से दातून करने से दांतों का दर्द ठीक होता है |

(Courtesy : The Day After Month )


0
0

| पोस्ट किया


आज हम आपको महुआ के फल खाने के फायदों के बारे में बताएंगे।

महुआ में प्रोटीन, फास्फोरस, कैल्शियम, और विटामिन सी पाया जाता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। महुआ के फल खाने से हड्डियां मजबूत होती है इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ता है महुआ के फल की सब्जी बनाकर खाने से शरीर में इम्यून सिस्टम बढ़ता है। महुआ के फल की सब्जी बनाकर खाने से शरीर में खून की कमी नहीं रहती है। इसलिए मैं आपको भी सलाह देना चाहती हूं कि आप अपनी डाइट में महुआ के फल की सब्जी को अवश्य शामिल करें।Letsdiskuss


0
0

Occupation | पोस्ट किया


महुआ खाने के बहुत से फायदे होते है -

•जिन व्यक्तियों क़ो बवासीर की समस्या होती है, उन्हें रोजाना महुआ के फूल क़ो घी मे तल कर सेवन करने से बवासीर मे होने वाला दर्द मे काफ़ी राहत मिलता है साथ ही बवासीर की समस्या जड़ से धीरे -धीरे खत्म हो जाती है।

•जिन व्यक्तियों क़ो ब्लड शुगर की समस्या होती है, उन्हें महुआ की छाल का काढ़ा बनाकर पीना चाहिए जिससे ब्लड शुगर काफ़ी हद तक कण्ट्रोल हो जाता है।Letsdiskuss


0
0

| पोस्ट किया


दोस्तों इस पोस्ट में हम महुआ के बारे में बताएंगे कि महुआ खाने से क्या फायदे होते हैं। महुआ आपने भी खाया होगा। महुआ खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। महुआ एक औषधि पौधा है जिसमें की छाल, जड़, पत्ते, फल, फूल का भी उपयोग किया जाता है। महुआ में प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन फास्फोरस, और विटामिन सी से भरपूर होता है और इसके अलावा महुआ में कैरोटीन और फैट भी मौजूद होता है महुआ के पत्तियों का उपयोग गठिया और बवासीर में किया जाता है और इसकी जड़ का उपयोग बुखार और जुखाम में होता है। महुआ की सब्जी बनाई जाती है। जो सेहत के लिए फायदेमंद होती है महुआ इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाता है और हड्डियों को मजबूत बनाता है।

Letsdiskuss


0
0

');