| Updated on December 21, 2022 | Health-beauty
महुआ खाने के क्या फायदे होते है?
@trrishnabhattacharya6847 | Posted on May 17, 2019
आज हम आपको महुआ के फल खाने के फायदों के बारे में बताएंगे।
महुआ में प्रोटीन, फास्फोरस, कैल्शियम, और विटामिन सी पाया जाता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। महुआ के फल खाने से हड्डियां मजबूत होती है इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ता है महुआ के फल की सब्जी बनाकर खाने से शरीर में इम्यून सिस्टम बढ़ता है। महुआ के फल की सब्जी बनाकर खाने से शरीर में खून की कमी नहीं रहती है। इसलिए मैं आपको भी सलाह देना चाहती हूं कि आप अपनी डाइट में महुआ के फल की सब्जी को अवश्य शामिल करें।Loading image...
@setukushwaha4049 | Posted on December 11, 2022
महुआ खाने के बहुत से फायदे होते है -
•जिन व्यक्तियों क़ो बवासीर की समस्या होती है, उन्हें रोजाना महुआ के फूल क़ो घी मे तल कर सेवन करने से बवासीर मे होने वाला दर्द मे काफ़ी राहत मिलता है साथ ही बवासीर की समस्या जड़ से धीरे -धीरे खत्म हो जाती है।
•जिन व्यक्तियों क़ो ब्लड शुगर की समस्या होती है, उन्हें महुआ की छाल का काढ़ा बनाकर पीना चाहिए जिससे ब्लड शुगर काफ़ी हद तक कण्ट्रोल हो जाता है।Loading image...
@vandnadahiya7717 | Posted on December 11, 2022
दोस्तों इस पोस्ट में हम महुआ के बारे में बताएंगे कि महुआ खाने से क्या फायदे होते हैं। महुआ आपने भी खाया होगा। महुआ खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। महुआ एक औषधि पौधा है जिसमें की छाल, जड़, पत्ते, फल, फूल का भी उपयोग किया जाता है। महुआ में प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन फास्फोरस, और विटामिन सी से भरपूर होता है और इसके अलावा महुआ में कैरोटीन और फैट भी मौजूद होता है महुआ के पत्तियों का उपयोग गठिया और बवासीर में किया जाता है और इसकी जड़ का उपयोग बुखार और जुखाम में होता है। महुआ की सब्जी बनाई जाती है। जो सेहत के लिए फायदेमंद होती है महुआ इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाता है और हड्डियों को मजबूत बनाता है।
Loading image...
क्रोनिक ब्रोंकाइटिस, डायबिटीज मेलिटस और ब्लीडिंग को कम करने के लिए किया जाता है। महुआ की जड़ को पीसकर पानी में मिलाकर पीनेेे से सूजन, दस्त और बुखार ठीक हो जाती है । महुआ का सेवन करनेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे से व्यक्ति की हड्डियां भी मजबूत होती है। Loading image...
महुआ खाने के फायदे:
डायबिटीज : महुए का सेवन डायबिटीज के लिए बहुत ही लाभदायक होता है जिनको डायबिटीज की समस्या उनके लिए महुए का सेवन एक औषधि के रूप में प्रयोग की जाती है महुये के सेवन मे ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है।
सर्दी खासी और दर्द : महुए का सेवन खांसी सर्दी जुकाम और दर्द में लाभदायक होता है महुआ की तासीर बेशक ठंडी होती है परंतु इसका सेवन सर्दी जुकाम को ठीक करता है।Loading image...