चावल का पानी पीने से बहुत से फायदे होते है -
1. यदि आपको बुखार हो जाती है तो आपको पके हुए चावल का पानी पिना चाहिए क्योंकि चावल के पानी मे
सभी आवश्यकता पोषक तत्व पाए जाते है जो वायरल फीवर को ठीक करने मे काफ़ी मददगार होता है।
2.गर्मियों मे शरीर मे अक्सर पानी कमी हो जाने पर हमारा स्वछ खराब हो जाता है पेट दर्द,चक्कर आना ऐसे मे चवाल का पानी पीने से एनर्जी मिलती है।
3.डायरिया अधिकतर बच्चो और बड़ो को हो जाती है तो ऐसे मे डायरिया की समस्या से छुटकारा पाना चाहते है तो रोजाना चावल का पानी पिना चाहिए जिससे डायरिया की समस्या ठीक हो जाती है।
4.जिन व्यक्तियों को कब्ज और पाचन किया सही से नहीं हो पाती है तो उनको चावल का पानी पिना चाहिए जिससे पाचन क्रिया और कब्ज की समस्या सही हो जाती है। Loading image...