अंडे खाने से बहुत से फायदे होते है -
•जिन लेडीज़ या पुरुषो के बॉडी मे आयरन कमी होती है, उनको रोजाना एक उबला अंडा खाना चाहिए क्योंकि अंडे के पिले भाग मे आयरन भरपूर मात्रा मे पाया जाता है, जिसका सेवन करने से बॉडी मे आयरन कमी पूरी हो जाती है।
•अंडे मे कॉलिंन नाम का एक पोषक तत्व पाया जाता है, जो दिमाग़ को तेज और विकसित करने मे काफ़ी पावरफुल होता है,इसलिए छोटे बच्चो, बूढ़ो को अंडे का सेवन जरूर करना चाहिए ताकि उनकी याददाश्त तेज रहे।
Loading image...