| Updated on September 11, 2020 | Education
कौन से ब्रांड हैं जो भारतीय लगते हैं लेकिन भारत में उत्पन्न नहीं हुए?
@shwetarajput8324 | Posted on September 11, 2020
@arjunkumar7099 | Posted on June 25, 2021
- कुछ ऐसे प्रोडक्ट के नाम जो लगते तो नाम से हमारे देश के, पर वह है विदेशी।
- अगर बात जूते चप्पलों कि, की जाए तो बाटा हमारे देश में बहुत प्रसिद्ध है। पर शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बाटा स्विट्जरलैंड की कंपनी है जो साल 1894 मे बनी थी।
- कोलगेट, एक ऐसा दंत मंजन जिसे भारत के लगभग हर दूसरे घर में इस्तेमाल किया जाता है। पर यह भी एक अमेरिकन कंपनी है।
- इंडियन मोटरसाइकिलस, जिस ब्रांड के नाम में इंडियन है। पर इंडियन मोटरसाइकिल्स एक अमेरिकन ब्रांड है।
- 2 मिनट में तैयार होने वाली मेगी स्विट्जरलैंड का ब्रांड है।
- लाइफबॉय साबुन बनाने वाली कम्पनी इंग्लैंड की कंपनी है।
- कपड़े धोने वाला डिटर्जेंट टाइड एक अमेरिकन ब्रांड है और इस कंपनी को 1945 मे बनाया गया था।
- भारतीय घरों के टेलीवीजन मे देखे जाने वाला स्टार टीवी एक अमेरिकन मल्टीनैशनल मास मीडिया कॉरपोरेशन है।
- Boost का ads तो हर किसी ने टीवी में देखा है। परंतु यह कंपनी भी स्विट्जरलैंड की कंपनी है।Loading image...
@mahendrakumar7667 | Posted on June 26, 2021
बहुत सारे ब्रांड जिन्हे भारत में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, और इन्ही ब्रांड के प्रभाव के कारण हम इन्हें अक्सर भारतीय ब्रांड ही समझ लेते हैं जो की सच नही है।
कोलगेट एक ऐसा ब्रांड है जिसे हमारे देश में कई सालों से लोग इस्तेमाल करते है और जिसे अक्सर लोग भारतीय कंपनी ही समझ लेते हैं लेकिन यह सच नहीं है कोलगेट एक अमेरिकन ब्रांड है।
इसके अलावा भारत में बाटा के जूते और चप्पल ज्यादातर लोग पहनना पसंद करते हैं लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूं की बाटा कंपनी स्विट्ज़रलैंड कंपनी है।
जिस नाम में इंडियन लगा हो वह भला इंडियन क्यों ना हो लेकिन इंडियन मोटरसाइकिल जोकि इंडियन ब्रांड ना होकर एक अमेरिकन ब्रांड है और यह ब्रांड अमेरिका में एक चर्चित ब्रांड है।
इसके अलावा नोकिया कंपनी के मोबाइल फोंस आजकल हर कोई खरीदना पसंद करता है और अक्सर ज्यादातर लोग नोकिया को भारतीय ब्रांड मान लेते हैं लेकिन यह सच नहीं है नोकिया फिनलैंड की एक कंपनी है।
उसी प्रकार मैंगी जोकि स्विट्जरलैंड का एक ब्रांड है और अक्सर भारत में ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला साबुन लाइफब्वॉय इंग्लैंड का ब्रांड है, इसके अलावा सैमसंग दक्षिण कोरिया का एक ब्रांड है।
टाइड डिटेर्जेन्ट जिसे आज के समय में ज्यादातर भारतीय महिलाएं इस्तेमाल करती है यह ब्रांड भी भारत का ना होकर एक अमेरिकन ब्रांड है।Loading image...