रियल एस्टेट में नौकरी का नाम आते ही ज्यादातर लोगों के मन में रियल एस्टेट ब्रोकर्स और प्रॉपर्टी डीलर्स का ही खयाल आता है। लेकिन वास्तविकता इससे कहीं अलग है रियल एस्टेट में नौकरी की अपार संभावनाएं हैं। ये क्षेत्र बहुत ही विस्तृत है। इसमें इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी, ऑफिसेस, रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी और कॉरपोरेट फार्मलैंड की खरिद और बिक्री करने के अलावा प्रॉपर्टी मैनेजमेंट, फैसलिटी मैनेजर, प्रॉपर्टी मैनेजर, सिटी प्लानिंग और साथ ही प्रॉपर्टी का मूल्य आकलन और रिसर्च जैसे काम भी इसके अन्तर्गत आते हैं। तो अगर आप भी रियल एस्टेट में करियर बनाना चाहते यहाँ सिविल इंजिनियर, आर्किटेक्ट, रेशिडेंशियल रियल एस्टेट ब्रोकर, कमर्शियल रियल एस्टेट ब्रोकर, रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट, प्रॉपर्टी मैनेजर, फैसेलिटी मैनेजर और रियल एस्टेट एनालिस्ट जैसे कई बेहतरिन जॉब पोस्ट हैं। इस क्षेत्र में नौकरी के लिये सबसे जरुरी है पैशन, अपने काम को लेकर पैशन होना बहुत ही जरुरी है। इसे साथ ही अच्छा कम्यूनिकेशन स्किल और आत्मविश्वासी होना भी इस फिल्ड की डिमांड होती है। आपको प्रॉपर्टी की समझ, कस्टमर्स के साथ डील करना भी आना चाहिये। अगर हम कुछ खास करियर विकल्पों के बारे में बात करें तो सबसे पहले आता है।
Loading image...
नौकरी करना चाहते हैं तो आज ही हमारी वेबसाइट द इन सर्कल पर विजिट करें
सिविल इंजीनियर
आप बारहवीं के बाद सिविल इंजीनियरिंग करके इस फिल्ड में अपना करियर बना सकते हैं। एक सिविल इंजीनियर की जरुरत प्राइवेट तथा गवर्मेंट दोनों सेक्टर्स में होती है। कंस्ट्रक्शन से जुड़े सारे महत्वपूर्ण काम की जिम्मेदारी एक सिविल इंजीनियर की होती है।
प्रॉपर्टी मैनेजर
किसी भी रियल एस्टेट पर्म में एक प्रॉपर्टी मैनेजर का ओहदा बहुत ही बड़ा और सम्माननीय होता है। इनका काम कस्टमर्स के डील करना होता है। ये प्रॉपर्टी मैनेजमेंट के साथ जुड़कर काम करते हैं। प्रॉपर्टी किराए पर लेना, लाड पर लेकर और कस्टमर्स के साथ डील करना इनके काम का मुख्य हिस्सा होता है।
रियल एस्टेट एनालिस्ट
इनका काम लोगों की पसंद तथा बजट के मुताबिक उनको निवेश के लिये अच्छे लोकेशन, प्लॉट, और अन्य प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी देना होता है। जहाँ ग्रहक निवेश करने को उत्सुक हो।
फैसलिटी मैनेजर
ये बड़े-बड़े रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के साथ जुड़कर काम करते हैं। हर रियल एस्टेट फर्म में एक फैसलिटी मैनेजर जरुर होता है। ये मॉल्स, ऑफिसेस, रिहायशी टाउनशिप की खरिद फरोख्त में अपने फर्म को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने का काम करते हैं।
कमर्शियल रियल स्टेट ब्रोकर
एक कमर्शियल रियल स्टेट ब्रोकर बनने के लिये मार्केट की गपरी समझ होना सबसे जरुरी शर्तों में एक है। इनका काम ऑफिस, होटल, कमर्शियल फ्लैट और बिल्डिंग खरिदने और बेचने का होता है। और इस काम के लिये कम्यूनिकेशन स्किल का अच्छा होना बहुत जरुरी है। साथ ही अपनी बातों से ग्राहको को संतुष्ट करने का हुनर भी आना चाहिये।