(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया |
fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज यहां पर हम आपको बताएंगे कि आखिर हाथ पैर मे कंपन के क्या कारण हो सकते हैं?
हाथ पैर में कंपन होने का सबसे मुख्य कारण है न्यूरोडीजेनरेटिव बीमारी इस बीमारी के कारण पूरी तरह से ब्रेन स्टेम नष्ट हो जाते हैं। इसके अलावा और भी कई कारण हो सकते हैं जैसे कि अधिक मात्रा में शराब पीना, लीवर का खराब हो जाना, शरीर में पोटेशियम की कमी होने के कारण, इसके अलावा कई बार देखा गया है कि यह समस्या वंशानुगत भी हो सकती है। इसलिए यदि आपके हाथ पैर में कंपन हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें इसे नजरअंदाज बिल्कुल भी ना करें।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
यदि आपके भी हाथ पैर मे कम्पन होने का सबसे बड़ा कारण है कि आप अधिक मात्रा मे शराब पीते है,फ़ास्ट फ़ूड का सेवन करते है तथा नशीली दवाईयो का सेवन करने से भी हाथ पैर मे कम्पन होने लगता है।
इसके अलावा यदि आपके हाथ, पैर मे कम्पन होने के कारण है कि शरीर मे विटामिन ई की कमी होने के कारण होता है।
हाथ पैर मे कम्पन होने का एक कारण यह है कि आपके मस्तिष्क तक खून पहुंचाने वाली नशे जाम होने लगती है जिस कारण से पैर हाथ मे कम्पन होने लगता है।
0 टिप्पणी