| Updated on June 12, 2023 | Health-beauty
हाथ-पैर मे कम्पन के क्या कारण है ?
@sweetysharma7577 | Posted on March 6, 2018
आज यहां पर हम आपको बताएंगे कि आखिर हाथ पैर मे कंपन के क्या कारण हो सकते हैं?
हाथ पैर में कंपन होने का सबसे मुख्य कारण है न्यूरोडीजेनरेटिव बीमारी इस बीमारी के कारण पूरी तरह से ब्रेन स्टेम नष्ट हो जाते हैं। इसके अलावा और भी कई कारण हो सकते हैं जैसे कि अधिक मात्रा में शराब पीना, लीवर का खराब हो जाना, शरीर में पोटेशियम की कमी होने के कारण, इसके अलावा कई बार देखा गया है कि यह समस्या वंशानुगत भी हो सकती है। इसलिए यदि आपके हाथ पैर में कंपन हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें इसे नजरअंदाज बिल्कुल भी ना करें।Loading image...
@setukushwaha4049 | Posted on June 11, 2023
यदि आपके भी हाथ पैर मे कम्पन होने का सबसे बड़ा कारण है कि आप अधिक मात्रा मे शराब पीते है,फ़ास्ट फ़ूड का सेवन करते है तथा नशीली दवाईयो का सेवन करने से भी हाथ पैर मे कम्पन होने लगता है।
इसके अलावा यदि आपके हाथ, पैर मे कम्पन होने के कारण है कि शरीर मे विटामिन ई की कमी होने के कारण होता है।
हाथ पैर मे कम्पन होने का एक कारण यह है कि आपके मस्तिष्क तक खून पहुंचाने वाली नशे जाम होने लगती है जिस कारण से पैर हाथ मे कम्पन होने लगता है।
Loading image...