@letsuser | पोस्ट किया |
Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | पोस्ट किया
लद्दाख भारत का एक राज्य है, जो कश्मीर घाटी के उत्तर-पूर्व में स्थित है। यह एक बड़ी हिमालयी रेगिस्तान है जो तिब्बत के सीमांत में स्थित है। यह एक सुंदर आकर्षण है जो अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता, बुद्धिस्ट धर्म, जीवविविधता, अनुभवों के लिए जाना जाता है।
यहां कुछ रोचक तथ्य हैं:
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज हम आपको इस आर्टिकल में लद्दाख के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताएंगे :-
लद्दाख में आपको दुनिया का सबसे ऊंचा पुल देखने को मिलेगा।
लद्दाख दुर्लभ जुड़वा कूबड़ वाले बैक्टीरियन ऊंटों की भूमि है। इनकी सबसे खास बात यह है कि यह 40 डिग्री तापमान पर भी जीवित रह सकते हैं।
लद्दाख का कुल क्षेत्रफल 97776 वर्ग किलोमीटर है।
सर्दियों के महीनों के दौरान जब लद्दाख में अत्यधिक हिम ताप होता है तो यहां की झीलें पूरी तरह से जम जाती है यहां पर लोग हॉकी खेलने के लिए आते हैं।
लद्दाख में आपको पक्षियों की 225 से भी अधिक प्रजातियां देखने को मिलेंगी।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको लद्दाख के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताएंगे -
1. लद्दाख को भारत में सबसे ऊंची बस्ती के नाम
से जाना जाता है ।
2. केवल लद्दाख ही है जहां दो कूबड़ वाले ऊंट
पाए जाते हैं।
3. लद्दाख में सुंदर-सुंदर जिले हैं जिसमें पैगोंग झील
विशेष है जिसकी लंबाई 134 किलोमीटर है।
4. लद्दाख में नदी के ऊपर बर्फ जमी रहती है
जिसके ऊपर लोग चलते हैं और आनंद प्राप्त
करते हैं।
5. लद्दाख में हर वर्ष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप का
आयोजन होता है।
0 टिप्पणी
@letsuser | पोस्ट किया
1. लद्दाख का कुल क्षेत्रफल 97,776 वर्ग किलोमीटर है.
2. लद्दाख में शिया मुस्लिम, बौद्ध और हिन्दू धर्म के लोगो की जनसँख्या ज्यादा पाई जाती है.
3. लद्दाख भारत का सबसे ऊंचाई पर बसा एक केंद्र शासित प्रदेश है जो सुरु और जन्स्कार घाटी से मिलकर बना है.
4. लद्दाख(Ladakh) में मोजूद बैली ब्रिज विश्व का सबसे ऊँचा ब्रिज है जीसकी ऊंचाई समुद्र तट से 5602 मीटर है. इस पुल को सन 1982 में भारतीय सैनिको ने पाकिस्तान के युद्ध के वक्त बनाया था.
5. लद्दाख की राजधानी लेह से 30 किलोमीटर की दुरी पर मैग्नेटिक हिल है जिसको चुम्बकीय पहाड़ी भी कहा जाता है. इस क्षेत्र को रहस्यमई जगह में गिना जाता है क्यूंकि यहाँ पर अगर को भी अपनी कार को पार्क करता है तो गाड़ीया ढलान वाली जगह से विपरीत दिशा में अपने आप चली जाती है.
6. लद्दाख की मुख्य नदी में जन्स्कार नदी सामिल है जो बर्फ की शर्दी के मोसम में पूरी तरह से जैम जाती है और इस वक्त लोग इस नदी के ऊपर से गुजरते है. इसी वजह से इस नदी को चादर ट्रेक भी कहा जाता है.
0 टिप्पणी