Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Businessman | पोस्ट किया |


सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड क्या हैं?


6
0




Businessman | पोस्ट किया


व्यक्ति हमेशा आसान साधनो को ढूंढ़ने की कोशिश में रहता है, और इस बात से साबित होताहै की हम हमेशा ही अपना पासवर्ड आसान और साधारण शब्दों में रखना पसंद करते है जो तुरंत ही दिमाग के किसी कोने में जाकर छप जाये | इसलिए ज्यादातर लोगो द्वारा सबसे अधिक इस्तेमाल किए गए पासवर्ड "123456789" "qwerty" और "पासवर्ड" होंते है | क्योंकि यह याद रखना बहुत आसान और सुविधाजनक होता है |

Letsdiskuss(Courtesy: eCommWeb)
स्प्लैश डाटा दुनिया के सबसे प्रसिद्ध पासवर्ड प्रबंधक और इंटरनेट सुरक्षा फर्म में से एक है, यह सालाना सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड की एक सूची जारी करता है। और हाल ही में इसने साल 2018 के सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले पासवर्ड की एक सूची भी जारी की है |


(Courtesy: LAMSARI Store)

वैसे तो सब कुछ जैसा हमने सोचा था वैसे ही था की ज्यादातर लोग अपने पासवर्ड के लिए "123456789" "qwerty" और "पासवर्ड" शब्द का ही इस्तेमाल करते है, लेकिन इस सूची में एक शब्द और जुड़ गया जो है "डोनाल्ड" |
इस शब्द को ज्यादातर लोग अपने पासवर्ड में इस्तेमाल करते है और इसे अपना पासवर्ड बनाते है | इसके अलावा "! @ # $%! @ # ^ " इन चिह्नों का उपयोग बहुत ज्यादा किया गया है |
आपको सम्पूर्ण लिस्ट की अवधि -
1. 123456
2. 2 password
3. 123456789
4. 12345678
5. 12345
6. 111111
7. 1234567
8. sunshine
9. qwerty
10. iloveyou
11. princess
12. admin
13. welcome
14. 666666
15. abc123
16. football
17. 123123
18. monkey
19. 654321
20. !@#$%^&*
21. charlie
22. aa123456
23. donald
24. password1
25. qwerty123
स्प्लैशडाटा ने 2018 के लगभग 100 सबसे खराब पासवर्डों की एक सूची भी जारी की है, जिसमें "जो भी" "लेकर्स" "एशले" "केला" "ब्लाब्लाह" "मावेरिक" "स्टारवार्स" "लेटमेइन" और "जॉर्ज" भी शामिल है।
क्या आप उन लोगों में से एक हैं जिनके पास आपकी ऑनलाइन प्रोफ़ाइल के लिए ऐसे सामान्य (और खराब) पासवर्ड हैं? तोउन्हें तुरंत बदलें। मजबूत, और अन-हैक पासवर्ड के साथ आने के लिए यहां कुछ सलाह गई हैं:
- हमेशा ऐसा पासवर्ड बनाये जो याद रखने योग्य हो और अपनी प्राथमिताकाओ को अपना पासवर्ड न बनाये |

- अलग अलग प्रोफाइल के लिए अलग अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करे |

- कभी भी अपना पासवर्ड किसी के भी साथ शेयर ना करे, ना दोस्तों के साथ ना परिवार वालो के साथ पासवर्ड एक गुप्त चीज़ होती है |

- हमेशा अपने पासवर्ड में शब्दों अंको और अलग अलग चिन्हो का इस्तेमाल करे |

- कम से कम 8 से 12 अक्षरों को का पासवर्ड बनाये, सुरक्षा के तौर पर इसे अच्छा माना जाता है |

- समय समय पर आपको अपना पासवर्ड बदलते रहना चाहिए |

हमेशा याद रखे की आपकी प्रोफाइल से जुडी कोई भी जानकारी कभी भी लीक ना हो इसलिए पासवर्ड इस तिजोरी को सुरक्षित रखने की चाभी है | कुछ समय पहले जब इंटरनेट बहुत प्रचलित नहीं था,तब हैकर्स के नाम से इतना डर नहीं था, तब हमारे पास कॉस्मो क्रैमर था।

इस वीडियो को देखें कि कैसे सेनफेल्ड ने क्रैमर जॉर्ज का पासवर्ड अनुमान लगाता है:



4
0

Occupation | पोस्ट किया


भारत में सबसे ज्यादा इन पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है, वे पासवर्ड डिजिटल पासवर्ड होंते हैं, 123456, 123456789, 111111,12345 को दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.इस तरह के पासवर्ड phonepay एप्प्स, लॉक स्क्रीन पासवर्ड डालते है तथा एप्प्स को प्राइवेट और सिक्योरिटी के लिए भी पासवर्ड तथा

पेमेंट ऐप से लेकर ऑफिस के लैपटॉप या कंप्यूटर तक, हर जगह हम एक पासवर्ड का इस्तेमाल जरूर करते हैं।

•12345

•123456

•123456789

•12345678

•india123

•1234567890

•1234567

•QWERTY 456

•abc123

•my love 567

Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगी की सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड कौन-कौन से होते हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि लोग अपने मोबाइल फोन में कोई ना कोई पासवर्ड अवश्य डालकर रखते हैं जिनमें से अधिकतर पासवर्ड डिजिटल पासवर्ड होते हैं जैसे कि 11111111,22222222,3333333, कुछ इस तरह के पासवर्ड लोग अधिक इस्तेमाल करते हैं। मैंने आपको ऊपर जो पासवर्ड बताए हैं इन पासवर्ड को लोग अपने फोन पे ऐप पर, इंस्टा पर, व्हाट्सएप पर, इस्तेमाल करते हैं।

इसके अलावा सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड नीचे हम आपको बताने जा रहे हैं

12345678

11223344

87654321

45454545

इस तरह के पासवर्ड मोबाइल फोन पर सबसे अधिक यूज किए जाते हैं।Letsdiskuss


3
0

| पोस्ट किया


आज मैं आपको बताऊंगा की सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड कौन -कौन से होते हैं जैसा कि आप सभी जानते हैं कि लोग अपने मोबाइल पर कोई ना कोई पासवर्ड डाल रखते हैं।

भारत में सबसे ज्यादा जिन पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है बे पासवर्ड डिजिटल पासवर्ड है,123456,123456789,111111111, और12345 को दुनिया मैं सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह के पासवर्ड दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं। यह पासवर्ड बड़ी ही आसान है औऱ इन्हे क्रेक करना भी बहुत ही आसान है। बहुत ही पासवर्ड में qwerty passward,ड्रैगन और money जैसे पासवर्ड का नाम शामिल है।Letsdiskuss


3
0

| पोस्ट किया


दोस्तों हम इस पोस्ट में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड क्या है इस बारे में जानेंगे। मोबाइल की बात हुई या किसी और चीज की हर चीज में अकल पासवर्ड का यूज किया जाता है जिससे कि हमारा मोबाइल सुरक्षित रहे। सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड बहुत से है जिसका यूज़ अधिकतर लोग अपने मोबाइल में पासवर्ड के लिए यूज करते हैं
•123456
•123456789
•111111
•0000
•112233
•abc123
यें ऐसे पासवर्ड है जिनका उपयोग ज्यादातर लोग करते हैं। मोबाइल में बहुत से पासवर्ड रहतेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे हैं इसीलिए लोग याद रखने के लिए सरल लिये सरल पासवर्ड का उपयोग करते हैं।

Letsdiskuss


3
0

');