भारतीय शादियों मे बहुत सी रस्मे होती है, जैसे कि तिलक, मेंहदी, संगीत और हल्दी की भी रस्म होती है।
शादी के कुछ दिन पहले तिलक की रस्म होती है, तिलक की रस्म मे दुल्हन का भाई, दूल्हे के माथे मे टीका लगाकर पान खिलाता है और फिर दूल्हे को मिठाई, कपड़े और ड्राई फ्रूट्स भेंट मे देता है।
इसके बाद शादी के 2-3 दिन पहले मेंहदी की रस्म होती है, जिसमे दुल्हन के हाथ मे दूल्हे का नाम मेंहदी से लिखते है और परिवार के सभी सदस्य मेंहदी सेरेमनी मे खूब एन्जॉय करते है इस तरह से मेंहदी की रस्म खत्म होती है।
शादी के कुछ दिन पहले संगीत की रस्म की जाती है, जिसमे परिवार वाले, दुल्हन के दोस्त और रिश्तेदार सभी लोग डीजे मे खूब डांस करते है।और दूल्हे को भीउसके परिवार वाले, मेहमान हल्दी लगाते है, जिससे दूल्हे का चेहरा निखर जाता है।