| Updated on December 7, 2022 | Health-beauty
बच्चों पर मोबाइल के क्या साइड इफ़ेक्ट हैं ?
@kanchansharma3716 | Posted on February 4, 2019
@setukushwaha4049 | Posted on November 7, 2022
बच्चो पर मोबाइल चलाने के बहुत से साइड इफ़ेक्ट देखने को मिलते है -
•रिसर्च के मुताबिक पता चला है कि 50 से अधिक मोबाइल चलाने के कारण बच्चो के रीढ़ की हड्डी मे दर्द होता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज़ब बच्चे मोबाइल चलाते है तो लेटकर या फिर झुककर मोबाइल चलाते है जिस कारण से रीढ़ की हड्डी मे दर्द होने लगता है।
•बच्चे ज्यादा देर तक मोबाइल चलाते है तो मोबाइल ब्राइटनेस के कारण उनके आँखों मे रौशनी पड़ती है जिस कारण से उनकी आँखों मे कम दिखायी देने लगता है जिस कारण से उन्हें कम उम्र चश्मा लग जाता है।Loading image...
यदि आपके भी बच्चे कम उम्र में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से बच्चों को कई सारे साइड इफेक्ट हो सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि बच्चों को मोबाइल फोन से कौन-कौन से साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
यदि आपका बच्चा ज्यादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है तो इससे उसकी आंखों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है आंखें कमजोर हो जाती हैं, इसके अलावा ज्यादातर बैठकर फोन चलाने से बच्चों के रीट की हड्डियां कमजोर हो जाती है, बच्चों में सुनने की क्षमता कम हो जाती है इस तरह कई सारे साइड इफेक्ट है।Loading image...
@vandnadahiya7717 | Posted on November 7, 2022
दोस्तों वर्तमान समय में बच्चें मोबाइल का ज्यादा उपयोग करते है पर क्या आप जानते है कि बच्चों पर मोबाइल के क्या साइड इफेक्ट पड़ता है। तों चलिये हम आपको बताते है। वर्तमान समय में 1 वर्ष से 2 वर्ष तक के बच्चों में स्मार्टफोन चलाने की बढ़ोतरी हुई है मोबाइल का ज्यादा उपयोग करने से बच्चों के आँखों को नुकसान पहुँचता है जिसे बच्चों को जल्द चश्मा लगने लगता है। बच्चे जब स्मार्टफोन चलाते समय बहुत कम पलकें झपकाते है जिसे बच्चों को आँखों में जलन होने लगती है। और बहुत से साइड इफेक्ट पड़ते है बच्चों के मोबाइल चलाने से। इसीलिए माता पिता को ध्यान देना चाहिए कि बच्चें कम से कम मोबाइल का उपयोग करें।
Loading image...