Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया
दिमागी बुखार एक ऐसा रोग है जिसके चपेट में अक्सर छोटे बच्चे आ जाते हैं | दिमागी बुखार का इलाज़ अगर समय पर न किया गया तो रोगी की मौत भी हो सकती है | इस बीमारी का इलाज़ अगर सही समय पर किया जाए तो अच्छा किया जाए तो यह बीमारी ठीक हो जाती है परन्तु इसका असर कभी-कभी नज़र आ ही जाता है |
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दिमागी बुखार जिसे हम ब्रेन फीवर कहते हैं यदि आपके बच्चे को हो जाए तो इसे नजरअंदाज बिल्कुल भी ना करें क्योंकि यह एक खतरनाक बीमारी होती है इस बीमारी की वजह से कभी कभी बच्चे की जान भी चली जाती है हम यहां पर आपको कुछ है लक्षण बताएंगे जो कि दिमागी बुखार होने पर नजर आने लगते हैं।
दिमागी बुखार होने पर निम्न प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं:-
सिर में दर्द होना
मांसपेशियों में दर्द होना, थका थका महसूस होना, चिड़चिड़ापन आना, बहुत अधिक रोना, अच्छे से खाना ना खाना, दूध ना पीना, इस प्रकार कई तरह के लक्षण दिखाई देने लगते हैं जब बच्चे को ब्रेन फीवर होता है तो।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
बच्चो मे दिमागी बुखार होने के कई लक्षण दिखाई देते है -
•जिन बच्चो मे दिमागी बुखार होता है, उन्हें बहुत तेज नीद आती है।
•बच्चो मे दिमागी बुखार होने का सबसे बड़ा लक्षण यह होता है कि बच्चे चिड़चिडाते है, गुस्सा करते है।
•बच्चो मे दिमागी बुखार होने पर बच्चो के अंदर तेज आवाज़ मे रोने लगते है, खाना कम खाते है।
•बच्चो मे दिमागी बुखार होने पर उल्टी, दस्त, जी मचलना जैसे लक्षण दिखाई देने लगते है।
0 टिप्पणी