बच्चों में दिमागी बुखार होने के क्या लक्...

R

Rama Anuj

| Updated on June 15, 2023 | Health-beauty

बच्चों में दिमागी बुखार होने के क्या लक्षण हैं ?

3 Answers
661 views

@trrishnabhattacharya6847 | Posted on May 11, 2019

दिमागी बुखार एक ऐसा रोग है जिसके चपेट में अक्सर छोटे बच्चे आ जाते हैं | दिमागी बुखार का इलाज़ अगर समय पर न किया गया तो रोगी की मौत भी हो सकती है | इस बीमारी का इलाज़ अगर सही समय पर किया जाए तो अच्छा किया जाए तो यह बीमारी ठीक हो जाती है परन्तु इसका असर कभी-कभी नज़र आ ही जाता है |


आइये बच्चों में दिमागी बुखार होने के क्या लक्षण है जानते हैं -

- दिमागी बुखार का सबसे पहला लक्षण है सिर में दर्द, मांसपेशियों में कमजोरी, गर्दन, पीठ व कंधों में दर्द होना और अधिक थकान महसूस होना |

- इसके अलावा इस बुखार की पहचान ब्लड टेस्ट, एक्स-रे और सीटी स्कैन के द्वारा भी हो सकती है |
बच्चों में दिमागी बुखार के लक्षण :-

- बच्चे को बहुत तेज बुखार आना, बच्चे का लगातार रोना, बच्चा अगर बहुत अधिक सो रहा हो और उठने पर उसका चीड़ चिड़ा होना |

- बच्चे को सुस्ती और थकान लग्न उसका खाना न खाना या दूध न पीना, बच्चे के सिर के हिस्से में कुछ उभार (सिर को कोई भाग ऊपर की ओर उठा हो ) होना या फिर बच्चे की गर्दन में अकड़ होना बच्चे को दिमागी बुखार से पीड़ित करता है |

Article image (Courtesy : FirstCry Parenting )

दिमागी बुखार होने पर कुछ बातों का ध्यान रखें :-

- जिन बच्चों या बड़ों को यह बुखार है उनको अधिक भीड़ वाली जगह से बचकर रहना चाहिए |

- दिमागी बुखार वाले व्यक्ति को उन व्यक्तियों से दूर रहना चाहिए जो पहले से रोगी हो |

- घर में और घर के बाहर सफाई रखें |

- दिमागी बुखार से पीड़ित व्यक्ति को जब भी कुछ खाना ही उससे पहले हाथ ठीक से धो लें चाहिए |

- हर रोज व्यायाम करना चाहिए |

Article image (Courtesy : Zee News )


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on August 8, 2022

दिमागी बुखार जिसे हम ब्रेन फीवर कहते हैं यदि आपके बच्चे को हो जाए तो इसे नजरअंदाज बिल्कुल भी ना करें क्योंकि यह एक खतरनाक बीमारी होती है इस बीमारी की वजह से कभी कभी बच्चे की जान भी चली जाती है हम यहां पर आपको कुछ है लक्षण बताएंगे जो कि दिमागी बुखार होने पर नजर आने लगते हैं।

दिमागी बुखार होने पर निम्न प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं:-

सिर में दर्द होना

मांसपेशियों में दर्द होना, थका थका महसूस होना, चिड़चिड़ापन आना, बहुत अधिक रोना, अच्छे से खाना ना खाना, दूध ना पीना, इस प्रकार कई तरह के लक्षण दिखाई देने लगते हैं जब बच्चे को ब्रेन फीवर होता है तो।Article image

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on June 14, 2023

बच्चो मे दिमागी बुखार होने के कई लक्षण दिखाई देते है -

•जिन बच्चो मे दिमागी बुखार होता है, उन्हें बहुत तेज नीद आती है।

•बच्चो मे दिमागी बुखार होने का सबसे बड़ा लक्षण यह होता है कि बच्चे चिड़चिडाते है, गुस्सा करते है।

•बच्चो मे दिमागी बुखार होने पर बच्चो के अंदर तेज आवाज़ मे रोने लगते है, खाना कम खाते है।

•बच्चो मे दिमागी बुखार होने पर उल्टी, दस्त, जी मचलना जैसे लक्षण दिखाई देने लगते है।Article image

0 Comments