Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rama Anuj

Math and Account teacher,Ramanuj Study center in Account,Delhi | पोस्ट किया |


बच्चों में दिमागी बुखार होने के क्या लक्षण हैं ?


8
0




Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया


दिमागी बुखार एक ऐसा रोग है जिसके चपेट में अक्सर छोटे बच्चे आ जाते हैं | दिमागी बुखार का इलाज़ अगर समय पर न किया गया तो रोगी की मौत भी हो सकती है | इस बीमारी का इलाज़ अगर सही समय पर किया जाए तो अच्छा किया जाए तो यह बीमारी ठीक हो जाती है परन्तु इसका असर कभी-कभी नज़र आ ही जाता है |


आइये बच्चों में दिमागी बुखार होने के क्या लक्षण है जानते हैं -

- दिमागी बुखार का सबसे पहला लक्षण है सिर में दर्द, मांसपेशियों में कमजोरी, गर्दन, पीठ व कंधों में दर्द होना और अधिक थकान महसूस होना |

- इसके अलावा इस बुखार की पहचान ब्लड टेस्ट, एक्स-रे और सीटी स्कैन के द्वारा भी हो सकती है |
बच्चों में दिमागी बुखार के लक्षण :-

- बच्चे को बहुत तेज बुखार आना, बच्चे का लगातार रोना, बच्चा अगर बहुत अधिक सो रहा हो और उठने पर उसका चीड़ चिड़ा होना |

- बच्चे को सुस्ती और थकान लग्न उसका खाना न खाना या दूध न पीना, बच्चे के सिर के हिस्से में कुछ उभार (सिर को कोई भाग ऊपर की ओर उठा हो ) होना या फिर बच्चे की गर्दन में अकड़ होना बच्चे को दिमागी बुखार से पीड़ित करता है |

Letsdiskuss (Courtesy : FirstCry Parenting )

दिमागी बुखार होने पर कुछ बातों का ध्यान रखें :-

- जिन बच्चों या बड़ों को यह बुखार है उनको अधिक भीड़ वाली जगह से बचकर रहना चाहिए |

- दिमागी बुखार वाले व्यक्ति को उन व्यक्तियों से दूर रहना चाहिए जो पहले से रोगी हो |

- घर में और घर के बाहर सफाई रखें |

- दिमागी बुखार से पीड़ित व्यक्ति को जब भी कुछ खाना ही उससे पहले हाथ ठीक से धो लें चाहिए |

- हर रोज व्यायाम करना चाहिए |

(Courtesy : Zee News )



4
0

| पोस्ट किया


दिमागी बुखार जिसे हम ब्रेन फीवर कहते हैं यदि आपके बच्चे को हो जाए तो इसे नजरअंदाज बिल्कुल भी ना करें क्योंकि यह एक खतरनाक बीमारी होती है इस बीमारी की वजह से कभी कभी बच्चे की जान भी चली जाती है हम यहां पर आपको कुछ है लक्षण बताएंगे जो कि दिमागी बुखार होने पर नजर आने लगते हैं।

दिमागी बुखार होने पर निम्न प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं:-

सिर में दर्द होना

मांसपेशियों में दर्द होना, थका थका महसूस होना, चिड़चिड़ापन आना, बहुत अधिक रोना, अच्छे से खाना ना खाना, दूध ना पीना, इस प्रकार कई तरह के लक्षण दिखाई देने लगते हैं जब बच्चे को ब्रेन फीवर होता है तो।Letsdiskuss


4
0

Occupation | पोस्ट किया


बच्चो मे दिमागी बुखार होने के कई लक्षण दिखाई देते है -

•जिन बच्चो मे दिमागी बुखार होता है, उन्हें बहुत तेज नीद आती है।

•बच्चो मे दिमागी बुखार होने का सबसे बड़ा लक्षण यह होता है कि बच्चे चिड़चिडाते है, गुस्सा करते है।

•बच्चो मे दिमागी बुखार होने पर बच्चो के अंदर तेज आवाज़ मे रोने लगते है, खाना कम खाते है।

•बच्चो मे दिमागी बुखार होने पर उल्टी, दस्त, जी मचलना जैसे लक्षण दिखाई देने लगते है।Letsdiskuss


3
0

');