निमोनिया होने पर शरीर मे बहुत से लक्षण दिखाई देने लगते है :-
निमोनिया होने पर मरीज की बॉडी मे बहुत से लक्षण दिखते देते है, जैसे - सांस लेने दिक्क़त, खांसी आना,बुखार आना,भूख कम लगना,अचानक से बीपी कम हो जाना,खाँसने पर खून आने लगना,धड़कन का तेजी से बढ़ना,खासी आने पर कफ काआना,निमोनिया से ग्रसित मरीज थकान,कमज़ोरी सी लगना, उल्टी मतली आना आदि जैसी समस्याए होनी लगती है।Loading image...