पावर बैंक के बारें में सभी जानते हैं, जो लोग नहीं जानते उनके लिए साधारण शब्दों में इसका अर्थ बताते हैं । जहां फ़ोन की बैटरी डाउन होने पर घर जाकर ही फ़ोन चार्ज करना होता था, वहीं पावर बैंक आपको अपने फ़ोन को कहीं भी चार्ज करने की एक सुविधा प्रदान करता है । इसके लिए पावर बैंक आपको चार्ज करना होता है । पावर बैंक की सुविधा ने मनुष्य को काफी राहत दी हैं जिसकी सहायता से मनुष्य लंम्बे समय की यात्रा में अपने फ़ोन को बिना किसी परेशानी के चार्ज कर सकता है ।
पावर बैंक खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी होता है -
- पावर बैंक का बैकअप आपके फ़ोन से अधिक होना चाहिए ।
- पावर बैंक का आउटपुट वोल्टेज आपके फ़ोन से अधिक या उसके बराबर होना चाहिए ।
- पावर बैंक ज्यादा स्ट्रेंथ वाला होना चाहिए जिससे आप सिर्फ अपना फ़ोन ही नहीं बल्कि टेबलेट भी चार्ज कर सके ।
- हमेशा 2 पिन वाला पावर बैंक खरीदें इससे आप 2 फ़ोन एक साथ चार्ज कर सकते हैं ।
- इस बात का ध्यान रखें जब भी पावर बैंक खरीदें तो उसमें "ऑटो कट" ऑप्शन जरूर हो , इससे आपका पावर बैंक चार्ज होने पर खुद ही बंद हो जाएगा और लंम्बे समय तक चलेगा ।
- LED इंडिकेटर वाला पावर बैंक खरीदना सही होगा इससे आप बैटरी का लेवल और आपका पावर बैंक कितना चार्ज हुआ है इसका पता कर सकते हैं ।
- अच्छी कंपनी का पावर बैंक खरीदें ताकि आपको उसकी पूरी जानकारी उसके कार्ड में मिले ।
- अगर आप सुरक्षा का ध्यान भी रखें तो आपको "लिथियम-पॉलीमर बैटरी" वाले पावर बैंक ही खरीदना चाहिए ।
अगर आप अपने फ़ोन के लिए पावर बैंक खरीद रहे हैं तो आप निम्न बातों का ध्यान रख सकते हैं और अपने लिए अच्छा पावर बैंक ले सकते हैं ।
Loading image...
(Courtesy : tripplite )