किसी वाक्य या मुहावरे या वाक्यांशमें संज्ञा या सर्वनाम का उनके क्रिया के अनुसार उनके सम्बन्ध को उनके रूप के अनुरूप बदलना कारक कहलाता है। कारक आठ प्रकार के होते है - कर्ता कारक, कर्म कारक, करण कारक, सम्प्रदान कारक, अपादान कारक, सम्बन्ध कारक, अधिकरण कारक, सम्बोधन कारक।कर्ता से अधिकरण तक विभक्ति चिह्न के अंत में लगाए जाते हैं, किन्तु संबोधन कारक के चिह्न-हे, रे, आदि प्रायः शब्द से पूर्व लगाए जाते हैं।
Loading image...