कारक कितने प्रकार के होते हैं ?

R

| Updated on September 18, 2021 | Education

कारक कितने प्रकार के होते हैं ?

1 Answers
2,114 views
logo

@komalsolanki9433 | Posted on September 18, 2021

किसी वाक्य या मुहावरे या वाक्यांशमें संज्ञा या सर्वनाम का उनके क्रिया के अनुसार उनके सम्बन्ध को उनके रूप के अनुरूप बदलना कारक कहलाता है। कारक आठ प्रकार के होते है - कर्ता कारक, कर्म कारक, करण कारक, सम्प्रदान कारक, अपादान कारक, सम्बन्ध कारक, अधिकरण कारक, सम्बोधन कारक।कर्ता से अधिकरण तक विभक्ति चिह्न के अंत में लगाए जाते हैं, किन्तु संबोधन कारक के चिह्न-हे, रे, आदि प्रायः शब्द से पूर्व लगाए जाते हैं।

Loading image...

1 Comments