Loading image...सौजन्य: टाइम्स ऑफ़ इंडिया
* लालबहादुर शास्त्रीजी का निधन: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्रीजी के निधन के बारे में आज भी सरकार कुछ भी सही तौर पर बताने से कतरा रही है। रुस के ताशकंद में शास्त्रीजी का अचानक निधन हो गया जिस की वजह हार्ट अटेक बताया गया पर आज भी आशंका जताई जा रही है की उनको जहर देकर मार दिया गया था।
* नेताजी के मौत की वजह: एक वकत के लोकप्रिय नेता सुभाषचंद्र बोस की मौत आज भी एक कुतूहल का विषय है क्यूंकि आधिकारिक तौर पर उन्हें एक विमान हादसे का शिकार घोषित कर दिया गया था पर ऐसा कहा जाता है की नेताजी उस विमान में सवार ही नहीं हुए थे।
* चंद इमारते: राम मंदिर, बाबरी मस्जिद, ताजमहल, काशी विश्वनाथ मंदिर, सोने की द्वारका, वास्तविक सोमनाथ मंदिर, यह कुछ ऐसी इमारते है जिनके सत्य आज भी दबे हुए है और लोगो को सिर्फ कहानी का एक पहलु ही दिखाया जाता है जबकि वास्तविकता कुछ अलग ही है।