Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


गीता पांडेय

head cook ( seven seas ) | पोस्ट किया |


भारत के राजमार्गों में लगे हुए मील के पत्थर के अलग-अलग रंगों का क्या मतलब है ?


2
0




self employed | पोस्ट किया


मील का पत्थर माइलस्टोन

Letsdiskussजब हम सफर पर निकलते है तो सड़क पर रास्ता दिखने का काम माइलस्टोन और साईन बोर्ड करते है. ये माइलस्टोन हमारी मंजिल के साथ-साथ हमें यह भी बताते है की हमारी मंजिल कितनी दुरी पर है और इससे हम एक पूर्वानुमान लगा लेते है की हमें अपने गंतव्य तक पहुंचने में लगभग कितना समय लगेगा.


नारंगी रंग का मील का पत्थर Rural Road
सफर के दौरान अक्सर हमें नारंगी कलर का मील का पत्थर देखने को मिलता है (ऊपर से नारंगी और नीचे सफेद) जो हमें यह बताता है की आप किसी गॉव की और बढ़ रहे है क्योकि इस रंग के माइलस्टोन सिर्फ ग्रामीण सड़क पर ही लगे होते है और इसका मतलब ये हुआ की आप प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनी सड़क पर पर सफर कर रहे है जो आपको किसी गॉव तक ले जाएगी.

हरे रंग का मील का पत्थर State Highway
सफर के दौरान सड़क पर यदि आपको हरे रंग के माइलस्टोन (ऊपर से हरा और नीचे सफेद) आपको देखने मिलते है तो आप किसी स्टेट हाईवे रोड से गुजर रहे है. जो एक राज्य से दूसरे राज्य को जोड़ता है. इस सड़क का निर्माण राज्य सरकार करती है. इसलिए इसके रख रखाव की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार की होती है.

पीले रंग का मील का पत्थर National Highway
सफर के दौरान यदि सड़क पर आपको पीले रंग का माइलस्टोन (ऊपर से पीला और नीचे सफेद) देखने को मिलता है और जिसके ऊपर कई बार NH भी लिखा होता है तो यह आपको राष्ट्रीय राजमार्ग NH पर होने का संकेत देता है. ये केंद्र सरकार की ओर से बनायी गयी सड़को पर लगे होते है और इस सड़क के निर्माण और रख रखाव की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है.

काले रंग का मील का पत्थर City/District Road
जब आप सफर पर होते है तो अक्सर आपको सड़क पर काले रंग के माइलस्टोन (ऊपर से काला और नीचे सफेद) दिखाई देंगे, जो आपको यह बताते है की आप किसी बड़े शहर या जिले की तरफ बढ़ रहे है. इन सड़को का निर्माण और रख रखाव की जिम्मेदारी उस शहर के प्रशासन के अंडर होती है. नगरीय निकाय इन सड़को का निर्माण करता है. साथ ही, कभी कभी ये माइलस्टोन पूरी तरह से सफेद भी होते है जो आपको उपरोक्त जानकारी ही प्रदान करते है की आप शहर की तरफ ही बढ़ रहे है.






1
0

');