वैज्ञानिक ऐसी ऐसी बाते सोचते है जो की एक आम आदमी के लिए दिमाग के फितूर के अलावा कुछ नहीं कहा जा सकता। वैसे समय यात्रा एक ऐसा विषय है जो की ज्यादातर फिक्शन मूवीज में देखने को मिलता है। सबसे बड़ा सवाल यहाँ है क्या ये मुमकिन है की नहीं। वैसे यहाँ गौर करने की जरुरत है क्यूंकि गाणितिक और वैज्ञानिक सिद्धांतो के तौर पर यह साबित हो चुका है की समय यात्रा संभव है। हालांकि वास्तविकता में उसे हांसिल करने के लिए अभी काफी रिसर्च और काम करना पड़ सकता है पर यह कतई असंभव नहीं कहा जा सकता।
Loading image... सौजन्य:विज्ञान पोस्ट
अगर आज से कुछ साल पहले की हॉलीवुड के बॉन्ड की फिल्मे देखिए जाए तो आप देख सकते है की इस में हीरो कई सारे गैजेट्स का इस्तेमाल करता दीखता है जो की उन दिनों उपलब्ध भी नहीं थे पर अब वो सारे गैजेट्स अवास्तविक नहीं लगते। हो सकता है की चंद सालो के बाद ऐसा ही कुछ हाल समय यात्रा का भी हो। वैसे काफी सारे वैज्ञानिक अभी इस विषय पर संशोधन कर रहे है और आगे भी बढ़ रहे है। मेरे ख्याल से अगले कुछ सालो में हो सकता है की समय यात्रा भी संभव हो जाए।