Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Setu Kushwaha

Occupation | पोस्ट किया | शिक्षा


'अँधेरे मे रहना' इस मुहावरें का क्या अर्थ है?


24
0




| पोस्ट किया


आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि अंधेरे में रहना मुहावरे का अर्थ क्या होता है। दोस्तों अंधेरे में रहना मुहावरे का अर्थ होता है (किसी बात को छुपाना, या फिर सच्चाई ना बताना।)

जैसा कि हम आपको कुछ उदाहरण बता रहे हैं :-

रमेश नाम का एक लड़का है जो स्कूल पर हमेशा अपना होमवर्क करके नहीं जाता और फिर स्कूल में जाकर झूठ बोलता है कि सर मेरे घर में लाइट नहीं थी।

दूसरा उदाहरण है:- श्वेता तिवारी नाम की एक लड़की है जो लोगों का पेन चुरा लेती है और जब लड़कियां उसके बारे में जान जाती है तो वह अपनी सच्चाई छुपा लेती है।

Letsdiskuss

और पढ़े- नाच ना आवे आंगन टेढ़ा मुहावरे का अर्थ क्या होता है?


12
0

Occupation | पोस्ट किया


अँधेरे मे रहना इस मुहावरें का अर्थ सच्चाई ना बताना या किसी बात क़ो छुपाना।

जैसे - राम ने श्याम की पेन चुराई थी लेकिन वह मैडम के सामने झूठ बोल रहा था, उसने सच्चाई नहीं बतायी।

ज्वेलर्स की दुकान मे गीता ने प्याल चोरी की थी लेकिन वह दुकानदार से सच्चाई छुपा रही थी, उसने सब लोगो के सामने झूठ बोला।


रमेश, सुरेश की भैस रात मे चोरी करके बेच दी, और भैस चुराते समय रमेश ने सुरेश क़ो देखा था, लेकिन ज़ब रमेश ने सबके सामने सुरेश क़ो सच बोलने क़ो कहा तो सुरेश ने अपनी सच्चाई छुपा ली।

Letsdiskuss


12
0

| पोस्ट किया


अँधेरे मे रहना' इस मुहावरें का अर्थ है किसी बात क़ो छुपाना या फिर किसी क़ो अँधेरे मे रखना।

जैसे - अरमान श्वेता से प्यार करता था, लेकिन श्वेता के अलावा बहुत सी लड़कियों से बात करता था वह उससे यह बात छुपाने की कोशिश कर रहा था लेकिन एक दिन श्वेता ने अरमान का फोन चेक किया तो अरमान की सारी सच्चाई श्वेता के समाने आ गयी और श्वेता ने अरमान क़ो हमेशा के लिए छोड़ दिया।

Letsdiskuss


10
0

');