Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
माता -पिता को अपने बच्चो को साथ सुलाना चाहिए क्योंकि दिनभर ऑफिस काम मे बच्चो के माता -पिता बिजी होते है, जिस वजह से दिन मे बच्चो को समय नहीं दे पाते है, ऐसे मे बच्चो को रात मे अपने साथ सुलाने से बच्चों के साथ समय बिताने का मौका मिल जाता है। बच्चे किसी बुरी चीजों का शिकार नहीं हो पाते है, क्योंकि वह अपने माता -पिता के नज़रो मे सोते, जागते है, जिससे वह देर रात तक जाग कर मोबाइल नहीं चला नहीं पाते है जिससे उनको बुरी चीजों की लत नहीं लग पाती है और उनके अंदर अच्छी आदतों का विकास होता है।
0 टिप्पणी
Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया
सभी माता पिता यह चाहते है कि उनके बच्चो में बचपन से ही अच्छी आदतों का विकास हो, और वह बड़े हो कर आदर्श बच्चो की तरह बनें | इसलिए आज हम आपको यह बताएँगे की बच्चो को अपने साथ सुलाने से उनमें कौन सी अच्छी आदतें विकसित होती है | वैसे तो दिन भर की भाग दौड़ में पेरेंट्स को समय नहीं मिलता है की वहअपने बच्चो पर ध्यान दें लेकिन वह रात में भी आप अपने बच्चो को अपने साथ अपने साथ सुला कर अच्छी आदतें सीखा सकते हो |
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
हर माता-पिता की इच्छा यही होती है कि उनका बच्चा अच्छी आदतें सीखे और आगे चलकर नाम रोशन करें। इसके लिए सबसे जरूरी बात यह है कि जिस प्रकार माता-पिता व्यवहार करेंगे और बच्चे आगे चलकर जो देखेंगे वही वो भी करेंगे। क्योंकि बच्चों के लिए उनके माता-पिता ही आदर्श होते हैं। लेकिन अब माता-पिता को अपने काम के कारण बच्चों के लिए टाइम नहीं मिल पाता है इसलिए उन्हें हमेशा चिंता रहती है कि उनके बच्चे आगे चलकर कैसा व्यवहार करेंगे इसके लिए हम आपको बताते हैं कि आप रात में सोते वक्त अपने बच्चों को अपने साथ में सुलाएं क्योंकि बच्चे माता-पिता के साथ सोते हैं तो उनमें आत्म सम्मान की वृद्धि होती है। और बच्चा ज्यादा खुश रहता है।
0 टिप्पणी