Marketing executive | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
ऐसा माना जाता है कि हमारा ब्रह्मांड जिसमें हम हैं धरती है सूरज ग्रह आकाश हैं और ना जाने क्या-क्या वे हमेशा से ही यहा पर मौजूद है यहां पर ब्रह्मांड और समय की शुरुआत से उसका जन्म उसकी मौजूदगी पर पर्दा हटाया गया है कहा गया है कि इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी आफ लिवरपूल के फिजिसिस्ट ब्रोनो ने बताया कि असल जिंदगी में ऐसी कई चीज है और जिसमे उन्होंने बताया कि कैसे अंतरिक्ष और समय टूट कर बिखर जाते हैं फिर भी वह अंतरिक्ष समय में बन जाते हैं और कुछ इस तरह पर अंतरिक्ष समय और फंडामेंटल यूनिट है इसमें इसकी यूनिट का उपयोग करके ब्रह्मांड की जन्म की शुरुआत होती है दोनों की स्टडी में बताया गया है कि ब्रह्मांड कई अनंत समय से मौजूद है लेकिन यह बिग बैंग समय फिर से विकसित है ब्रह्मांड की दो सक्रिय थ्योरी है पहली क्वांटम थ्योरी दूसरी जनरल रिलेटिविटी.।
0 टिप्पणी