ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके सर पर पैर है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया | शिक्षा


ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके सर पर पैर है ?


18
0




phd student | पोस्ट किया


यह संभव नहीं है कि किसी पक्षी के सिर पर पैर हों। चूँकि एक हिंदी का कथन है कि कौन सा शेड है -

kis pakshi Ke Sar या par hote hai।

=======

आप मेरे कामों को पूरा करेंगे, यहाँ एक निवेदन है, जैसा कि मैं एक ऐस रैंकर हूं, मैं चाहता हूं कि जिन रैंक के लिए मेरा रास्ता आसान हो, आप मेरे उत्तर को ध्यान में रखें यदि आप चाहें तो केवल अपना उत्तर दें।

Letsdiskuss

ये भी पढ़े- सबसे ऊंचा उड़ने वाला पक्षी कौन सा है?


9
0

| पोस्ट किया


आज यहां पर बहुत ही दिमाग घुमा देने वाला सवाल पूछा गया है। आपका सवाल है कि ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके सिर पर पैर होते हैं। जब मैं इस पहेली को सुना तो मेरा दिमाग ही घूम गया। क्योंकि किसी पक्षी के सिर पर पर होना संभव है। इसलिए बहुत कोशिश करने के बाद ही मुझे इस सवाल का जवाब मिल पाया है कि दुनिया में एक ऐसा पक्षी है जिसके सिर पर पैर होते हैं जी हां दोस्तों यहां पर हम आपको उसे पक्षी का नाम बताने जा रहे हैं दोस्तों उसे पक्षी का नाम है

हरियाल पक्षी यही एकमात्र ऐसा पक्षी है जिसके सिर पर पैर होते हैं। अब तो आपको मालूम चल ही गया होगा कि दुनिया में एक ऐसा पक्षी भी है जिसके सिर पर पर है। इसी तरह इंटरेस्टिंग सवाल के जवाब पाने के लिए हमें फॉलो करें।

Letsdiskuss


6
0

| पोस्ट किया


दुनिया ऐसा कोई पक्षी नहीं है, जिसके सिर पर पैर हो। लेकिन दुनिया का एक ऐसा पक्षी हरियल है, जो अपने पैर कभी जमीन पर नहीं रखता है और ज़ब भी हरियल पक्षी जमीन पर पैर रखता है तो अपने पैरो के नीचे एक लड़की दबाकर रखता है। ज़ब हरियल पक्षी क़ो जमीन पर बैठना होता है तो उस लड़की के ऊपर पैर रखकर बैठता है।

हरियल पक्षी के जमीन मे न उतरने के दो कारण है, पहला हरियल पक्षी शर्मिंले स्वाभाव के होते है जिस कारण इंसानों के सामने जल्दी नहीं आते है।

दूसरा कारण हरियल पक्षी जंगलो रहते है और फल, फूल और कलियाँ खाते है जिसके कारण उन्हें प्यास कम लगती है इसलिए वह जमीन मे पैर नहीं रखते है। और उन्हें प्यास लगती है तो पेड़ो की पत्तियों से ओस की बूंदो पड़ती है ओस की बूंदो का पानी पीकर प्यास बुझा लेती है।

Letsdiskuss


6
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आपने बहुत ही अजीबो गरीब पक्षियों के बारे में सुना होगा पर क्या आपने कभी किसी ऐसे पक्षी के बारे में सुना है जिसके सर पर पैर हैं यदि आपने किसी ऐसे पक्षी के बारे में नहीं सुना तो चलिए हम आपको इस पोस्ट में बताते हैं तो उस पक्षी का नाम
हरियल पक्षी है जिसके सर पर पैर होते हैं यह पक्षी उत्तर भारत में पाए जाने वाला पक्षी है।

Letsdiskuss


6
0

Blogger | पोस्ट किया


सभी पक्षियों के सिर, पर (पंख) और पैर होते हैं।


6
0

');