पायलट की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Setu Kushwaha

Occupation | पोस्ट किया |


पायलट की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?


28
0




| पोस्ट किया


दोस्तों बहुत से ऐसे लोग होते है जिनका सपना पायलट बनने का होता है और वह पायलट बनने के लिए जी जान से मेहनत भी करते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि पायलट भी कई प्रकार के होते हैं। पायलट के पद के हिसाब से पायलट को सैलरी दी जाती है। आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि पायलट को एक मंथ में कितनी सैलरी मिलती है जूनियर पायलट की सैलरी कम होती है बढ़ते पद के साथ पायलट की सैलरी भी बढ़ती है एक जूनियर पायलट की मंथली सैलरी 90,000 रूपये होती है।

और कुछ सालों बाद बड़ी पोजीशन के लिए एग्जाम देना पड़ता है यदि आप उसे एग्जाम को क्वालीफाई कर लेते हैं और एक सीनियर पायलट या एयरलाइन कप्तान बन जाते हैं तो आपकी मंथली सैलेरी 5.5 लाख रुपए हो जाती है। एक एयरलाइन कैप्टन की सालाना सैलरी 6,60,0000 रूपये होती है।

Letsdiskuss


15
0

| पोस्ट किया


क्या आप जानते हैं पायलट की एक महीने की सैलरी कितनी होती है नहीं जानते होंगे तो चलिए आज मैं आपको सेट करके माध्यम से बताती हूं कि पायलट की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है।पायलट की अगर हम सैलरी की बात करें तो उनको शुरुआत में ही 2 लाख से शुरू होकर ढाई लाख तक प्रतिमाह एक पायलट को दिया जाता है।एयरलाइन पायलटों में जूनियर फर्स्ट ऑफिसर सबसे न्यूनतम सैलरी (Pilot Salary India) प्राप्त करने वाले में होते हैं जबकि अधिक अनुभव वाले एयरलाइन कैप्टन को अधिकतम वेतनमान प्राप्त होता है इनमें एयरलाइन कैप्टन, वरिष्ठ प्रथम अधिकारी, प्रथम अधिकारी एवं जूनियर प्रथम अधिकारी सभी में सैलरी के बीच काफी अंतर होता है।

Letsdiskuss


15
0

| पोस्ट किया


हर किसी का सपना होता है कि वह अपनी लाइफ में कुछ बन कर दिखाए कुछ लोगों का सपना होता है पुलिस बनने के लिए तो कुछ लोगों का सपना होता है डॉक्टर बनने के लिए वहीं कुछ लोगों का सपना होता है कि वह पायलट बने लेकिन यह सब बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। पायलट बनने के लिए 12वीं के बाद फिजिक्स की पढ़ाई करनी पड़ती है। आज हम आपको बताएंगे कि यदि आप पायलट बनते हैं तो पायलट की सैलरी एक महीने की कितनी होती है। दोस्तों पायलट की एक महीने की सैलरी 2 लाख से ढाई लाख रुपए होती है। हमारे भारत देश में पायलट बनने के बाद पायलट की सैलरी समय के अनुसार बढ़ती रहती है। इसलिए यदि आप भी पायलट बनना चाहते हैं तो आपको थोड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ेगी।

Letsdiskuss


15
0

| पोस्ट किया


क्या आप जानते हैं पायलट की एक महीने की सैलरी कितनी होती है, नहीं जानते होंगे तो चलिए आज हम आपको इस पोस्ट में बताते हैं कि पायलट की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है। पायलट की 1 महीने की सैलरी लगभग 2 लाख से ढाई लाख तक होती है। एक पायलट एक हवाई जहाज के उड़ान कर्तव्यों के प्रभारी एक विमान ऑपरेटर है। एक पायलट को आने वाले पायलट, वायु सेना पायलट, एयर करियर पायलट, हवाई जहाज पायलट, या एयरलाइन कप्तान के रूप में भी संदर्भित किया जा सकता है। भारत में पायलटों का वेतन उनके करियर में शुरू से बाद में बदलता रहता है। एक पायलट के लिए सामान्य पारिश्रमिक लगभग ₹16 लाख प्रति वर्ष से शुरू होता है।भारत में पायलट प्रति वर्ष सामान्य रूप से ₹16 लाख कमाते हैं। पायलट प्रति वर्ष ₹1.21 लाख और ₹90 लाख के बीच कमाने की उम्मीद कर सकते हैं।

प्रोत्साहन हर साल ₹10,000 और ₹9.86 लाख से भिन्न होता है।

एक सैन्य या भारतीय नौसेना के पायलट को साल के 5-8 रूपये लाख के बीच हो सकता है।

Letsdiskuss


15
0

');