आजकल प्रत्येक व्यक्ति चाहता है की उसके पास एक से ज्यादा पैसे कमाने के जरिये हो ,तो मैं आपको बता दू स्टॉक मार्किट में निवेश करना वह एक जरिया हो सकता है ,आइये विस्तार में जानते है -
स्टॉक मार्किट क्या होता है ?
स्टॉक मार्किट एक ऐसा बाजार है जहा आप स्टॉक मार्किट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर्स ,म्यूच्यूअल फंड्स ,डिबेंचर्स ,बांड्स इत्यादि में निवेश तथा उन्हें बेच सकते है | आप केवल उन कंपनियों के शेयर को ही शेयर मार्किट से खरीद तथा बेच सकते है जो स्टॉक मार्किट में पहले से लिस्टेड है ,जो कंपनी मार्किट में लिस्टेड नहीं है ,आप उनके शेयर स्टॉक मार्किट से नहीं खरीद सकते |
शेयर क्या हैं?
शेयर का सीधा मतलब है हिस्सा मतलब कंपनी का हिस्सा जब भी हम कंपनी के शेयर खरीदते है तो कंपनी में हमारी हिस्सेदारी हमारे खरीदे हुए शेयर के हिसाब से हो जाती है | अगर किसी कंपनी ने अपने 50 फीसदी साझेदारी शेयर मार्किट में लगादी और आपने उस कंपनी के सभी शेयर्स खरीद्लिये तो आप कंपनी के 50 फीसदी के मालिक बन जायेंगे |
स्टॉक मार्किट में निवेश करने के लिए क्या चाहिए ?
अगरआपस्टॉकमार्किट में निवेश करना चाहते है तो आपके पास डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट जरूर होना चाहिए ,डीमैट अकाउंट आप किसी भी डिस्काउंटेड ब्रोकर या फिर बैंक के पास जाकर खुलवा सकते है ,मेरी राय में आपको डिस्काउंटेड ब्रोकर zerodhaया किसी अन्य ब्रोकर के पास जाकर अपना डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट दोनों खुलवा सकते है ,
डीमैट अकाउंट में आपके खरीदे हुए शेयर्स इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में रखे जाते है वही ट्रेडिंग अकाउंट के माध्य्म से शेयर्स कोखरीदनेऔर बेचने के लिए पैसो का लेनदेन किया जाता है यह आपके बैंक खाते से लिंक होता है |
स्टॉक मार्किट में पैसा कैसे कमाया जाता है ?
स्टॉक मार्किट में दो तरह से पैसा कमाया जाता है या तो ट्रेडिंग से या फिर long term invest करके ,जब भी कंपनी का शेयर प्राइस ऊपर जाता है तो आपको प्रॉफिट होता उसके उलट नुकसान |