स्टॉक मार्किट क्या होता है ?

I

| Updated on December 29, 2019 | Share-Market-Finance

स्टॉक मार्किट क्या होता है ?

4 Answers
4,669 views
I

@investmantra1368 | Posted on December 29, 2019

आजकल प्रत्येक व्यक्ति चाहता है की उसके पास एक से ज्यादा पैसे कमाने के जरिये हो ,तो मैं आपको बता दू स्टॉक मार्किट में निवेश करना वह एक जरिया हो सकता है ,आइये विस्तार में जानते है -


स्टॉक मार्किट क्या होता है ?

स्टॉक मार्किट एक ऐसा बाजार है जहा आप स्टॉक मार्किट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर्स ,म्यूच्यूअल फंड्स ,डिबेंचर्स ,बांड्स इत्यादि में निवेश तथा उन्हें बेच सकते है | आप केवल उन कंपनियों के शेयर को ही शेयर मार्किट से खरीद तथा बेच सकते है जो स्टॉक मार्किट में पहले से लिस्टेड है ,जो कंपनी मार्किट में लिस्टेड नहीं है ,आप उनके शेयर स्टॉक मार्किट से नहीं खरीद सकते |


शेयर क्या हैं?

शेयर का सीधा मतलब है हिस्सा मतलब कंपनी का हिस्सा जब भी हम कंपनी के शेयर खरीदते है तो कंपनी में हमारी हिस्सेदारी हमारे खरीदे हुए शेयर के हिसाब से हो जाती है | अगर किसी कंपनी ने अपने 50 फीसदी साझेदारी शेयर मार्किट में लगादी और आपने उस कंपनी के सभी शेयर्स खरीद्लिये तो आप कंपनी के 50 फीसदी के मालिक बन जायेंगे |


स्टॉक मार्किट में निवेश करने के लिए क्या चाहिए ?

अगरआपस्टॉकमार्किट में निवेश करना चाहते है तो आपके पास डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट जरूर होना चाहिए ,डीमैट अकाउंट आप किसी भी डिस्काउंटेड ब्रोकर या फिर बैंक के पास जाकर खुलवा सकते है ,मेरी राय में आपको डिस्काउंटेड ब्रोकर zerodhaया किसी अन्य ब्रोकर के पास जाकर अपना डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट दोनों खुलवा सकते है ,

डीमैट अकाउंट में आपके खरीदे हुए शेयर्स इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में रखे जाते है वही ट्रेडिंग अकाउंट के माध्य्म से शेयर्स कोखरीदनेऔर बेचने के लिए पैसो का लेनदेन किया जाता है यह आपके बैंक खाते से लिंक होता है |


स्टॉक मार्किट में पैसा कैसे कमाया जाता है ?

स्टॉक मार्किट में दो तरह से पैसा कमाया जाता है या तो ट्रेडिंग से या फिर long term invest करके ,जब भी कंपनी का शेयर प्राइस ऊपर जाता है तो आपको प्रॉफिट होता उसके उलट नुकसान |







0 Comments
S

@sabareswaran9388 | Posted on January 14, 2020

शेयर का मतलब होता है हिस्सा. बाजार उस जगह को कहते हैं जहां आप खरीद-बिक्री कर सकें.

अगर शाब्दिक अर्थ में कहें तो शेयर बाजार (Stock Market) किसी सूचीबद्ध कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने-बेचने की जगह है. भारत में बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) नाम के दो प्रमुख शेयर बाजार हैं.

BSE या NSE में ही किसी लिस्टेड कंपनी के शेयर ब्रोकर के माध्यम से खरीदे और बेचे जाते हैं. शेयर बाजार (Stock Market) में हालांकि बांड, म्युचुअल फंड और डेरिवेटिव का भी व्यापार होता है.



0 Comments
B

bappa d

@bappad6066 | Posted on February 3, 2020

शेयर का मतलब होता है हिस्सा. बाजार उस जगह को कहते हैं जहां आप खरीद-बिक्री कर सकें.

अगर शाब्दिक अर्थ में कहें तो शेयर बाजार (Stock Market) किसी सूचीबद्ध कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने-बेचने की जगह है. भारत में बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) नाम के दो प्रमुख शेयर बाजार हैं.

BSE या NSE में ही किसी लिस्टेड कंपनी के शेयर ब्रोकर के माध्यम से खरीदे और बेचे जाते हैं. शेयर बाजार (Stock Market) में हालांकि बांड, म्युचुअल फंड और डेरिवेटिव का भी व्यापार होता है.



0 Comments
N

@nikhilkumar8903 | Posted on May 29, 2021

शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट एक ऐसा मार्केट होता है जहां पर बहुत सारी कंपनियों के शेयर खरीदे व बेचे जाते हैं। यह एक ऐसी जगह होती है जहाँ कोई भी इंसान बहुत सारे पैसे कमा भी सकता है और गवा भी सकता है।किसी कंपनी के शेयर खरीदने का मतलब है उस कंपनी का हिस्सेदार बन जाना। जो व्यक्ति जितनें ज्यादा शेयर खरीदेगा वह उस कंपनी का उतना ज्यादा %का हिस्सेदार बन जाएगा ।

आइए इस पॉइंट को थोड़ा डिटेल में समझ लेते हैं। किसी भी कंपनी को आगे पढ़ने के लिए पैसों की जरूरत होती है लेकिन कई बार कंपनी के पास पैसे नहीं होते तो ऐसे में वह बैंक से कर्ज लेने के बजाय अपनी कंपनी के कुछ शेयर आम लोगों को बेच देती हैं,जिससे लोग उस कंपनी के कुछ प्रतिशत के हिस्सेदार बन जाते हैं।

अब यहां पर जिस भी व्यक्ति द्वारा जितने ज्यादा शेयर खरीदे जाएंगे वह उतने ज्यादा % का कंपनी का हिस्सेदार बन जाएगा। ऐसे में अगर उस कंपनी को फायदा होता है तो उन लोगों को भी फायदा होता है जिन्होंने उस कंपनी के शेयर खरीदे होते हैं और अगर कंपनी को नुकसान होता है तो उन लोगों को भी नुकसान होता है।


स्टॉक मार्केट में कई हजारों की संख्या में कंपनियां होती है और उन कंपनियों के शेयर बेचने और खरीदने के लिए लाखो की संख्या में लोग भी होते हैं।


स्टॉक मार्केट में दो तरह की कंपनियां होती है पहला प्राइवेट लिमिटेड और दूसरा पब्लिक लिमिटेड कंपनियां।


प्राइवेट कंपनियों की ओनरशिप कुछ ही लोगों के पास होती है जबकि पब्लिक कंपनियों की ओनरशिप हर किसी के पास हो सकती है।


शेयर मार्केट में जब बायर सेलर से ज्यादा होते हैं तो शेयर मार्केट की कीमत बढ़ती है और जब सेलर बायर से ज्यादा होते हैं तो शेयर मार्केट की कीमत कम हो जाती है।


शेयर मार्केट में कभी शेयर खरीदने वाले ज्यादा होते हैं तो कभी शेयर बेचने वाले ज्यादा होते हैं। इस तरह शेयर मार्केट में शेयर की कीमत लगातार ऊपर नीचे होती रहती है। स्टॉक मार्केट में हजारों कंपनियां होती है और हर रोज़ शेयर मार्केट में गिरावट और बढ़ोतरी देखने को मिलती है। इसी गिरावट और बढ़ोतरी को मापने के लिए सेंसेक्स और निफ्टी जैसी कंपनियां होती हैं। सेंसेक्स और निफ्टी शेयर मार्केट कीमतों पर नजर रखती है।


कुछ लोग स्टॉक मार्केट को रिस्क के नजरिए से देखते हैं लेकिन वहीं कुछ लोग इसमें लगातार इन्वेस्ट करते रहते हैं।आज की डेट में ऑनलाइन भी शेयर मार्केट पर इन्वेस्ट किया जा सकता है। ऑनलाइन बहुत सारे app और वेबसाइट हैं जिनके जरिए आप स्टॉक मार्केट पर पैसा लगा सकते हैं और कई कंपनियों के शेयर खरीद सकते हैं।स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले उसकी संपूर्ण जानकारी देना जरूरी है और हर रोज स्टॉक मार्केट की कीमतों पर भी ध्यान रखना जरूरी है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आपको स्टॉक मार्केट के बारे नॉलेज लेंना भी बहुत जरूरी है, जिसे आप ऑनलाइन स्टॉक मार्केट पीडीएफ के जरिए भी सीख सकते हैं।


स्टॉक मार्केट पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?


शेयर मार्केट पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले गूगल में सर्च करें-" शेयर मार्केट पीडीएफ डाउनलोड फॉर फ्री" तों वहाँ पर आपको कई सारे रिजल्ट मिलेंगे, जहां से कई सारी वेबसाइट पर जाकर आप स्टॉक मार्केट की पीडीएफ फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप स्टॉक मार्केट पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए यूट्यूब का भी सहारा ले सकते हैं।

Loading image...


0 Comments