| पोस्ट किया
एसिडिटी यह एक ऐसा पाचन रोग जिसमें पेट में जलन होती है इसके कारण खाने में नाली की अंदरूनी परत में जलन होने लगती है। एसिडिटी जब होती है जब हम भोजन करते हैं और पचाने की पाचन क्षमता कम होती है जिसके कारण पेट में एसिड या फिर खाने की नली में आ जाता है और इन्हीं कारणों से हमारे अंदरूनी परत में जलन होने लगती है एसिड का ऊपर आना और सीने में जलन होना एसिडिटी ही होती है.।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
खाना खाने के बाद खाना हमारे पेट के अंदर पाचन तंत्र मे जैसे हीं पहुंचता है। तब खाना को पचाने के लिए पेट मे एक एसिड बनता है, जिसको एसीडिटी कहते है। यह ऐसिड खाना पचाने मे काम करता है,ज़ब जरूरत से अधिक ऐसिड पेट मे बनने लगता तो पेट मे ऐसिडिटी बनाने लगती है। पेट अचानक से जलने लगता है, डकारी आने लगती है, गैस बनने लगती है तो ऐसे मे ऐसीडिटी से छुटकारा पाने लिए इनो,नीबू पानी पीने से ऐसीडिटी ठीक हो जाती है।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
जब हम भोजन करते हैं तो भोजन को पचाने के लिए हमारी पाचन शक्ति काम करती है! लेकिन जब यह भोजन अधिक इससे ज्यादा हो जाता है! तो इसे हमारी पाचन शक्ति हजम नहीं कर पाती है!जिसके कारण हमें एसिड बनने लगता है,और हमें एसिडिटी हो जाती है!जिसके कारण हमारे पेट में जलन होने लगती है!
- हमें कभी-कभी चाय और कॉफी पीने से भी एसिडिटी हो जाती है। आमतौर पर जब हम खाली पेट चाय या कॉफी पी ले तो।
- जब कोई व्यक्ति नशा कभी कबार करता है तो उससे भी एसिडिटी होने की संभावना होती है जैसे -धूम्रपान का सेवन करने से भी एसिडिटी होती है।
- जब कोई व्यक्ति असीमित भोजन का लेता है तो उसे ज् या चटपटा मसाले वाला भोजन करता है तो तो उससे एसिडिटी हो जाती है ।
- अक्सर हम खाना खाने के तुरंत बाद सो जाते हैं,तो इससे कभी-कभी हमें एसिडिटी हो जाती है ।
0 टिप्पणी