ऐसीडीटी क्या है?

image

| Updated on December 4, 2021 | Health-beauty

ऐसीडीटी क्या है?

3 Answers
342 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 3, 2021

खाना खाने के बाद खाना हमारे पेट के अंदर पाचन तंत्र मे जैसे हीं पहुंचता है। तब खाना को पचाने के लिए पेट मे एक एसिड बनता है, जिसको एसीडिटी कहते है। यह ऐसिड खाना पचाने मे काम करता है,ज़ब जरूरत से अधिक ऐसिड पेट मे बनने लगता तो पेट मे ऐसिडिटी बनाने लगती है। पेट अचानक से जलने लगता है, डकारी आने लगती है, गैस बनने लगती है तो ऐसे मे ऐसीडिटी से छुटकारा पाने लिए इनो,नीबू पानी पीने से ऐसीडिटी ठीक हो जाती है।

Loading image...

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 3, 2021

जब हम भोजन करते हैं तो भोजन को पचाने के लिए हमारी पाचन शक्ति काम करती है! लेकिन जब यह भोजन अधिक इससे ज्यादा हो जाता है! तो इसे हमारी पाचन शक्ति हजम नहीं कर पाती है!जिसके कारण हमें एसिड बनने लगता है,और हमें एसिडिटी हो जाती है!जिसके कारण हमारे पेट में जलन होने लगती है!

- हमें कभी-कभी चाय और कॉफी पीने से भी एसिडिटी हो जाती है। आमतौर पर जब हम खाली पेट चाय या कॉफी पी ले तो।

- जब कोई व्यक्ति नशा कभी कबार करता है तो उससे भी एसिडिटी होने की संभावना होती है जैसे -धूम्रपान का सेवन करने से भी एसिडिटी होती है।

- जब कोई व्यक्ति असीमित भोजन का लेता है तो उसे ज् या चटपटा मसाले वाला भोजन करता है तो तो उससे एसिडिटी हो जाती है ।

- अक्सर हम खाना खाने के तुरंत बाद सो जाते हैं,तो इससे कभी-कभी हमें एसिडिटी हो जाती है ।

Loading image...

1 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on December 3, 2021

एसिडिटी यह एक ऐसा पाचन रोग जिसमें पेट में जलन होती है इसके कारण खाने में नाली की अंदरूनी परत में जलन होने लगती है। एसिडिटी जब होती है जब हम भोजन करते हैं और पचाने की पाचन क्षमता कम होती है जिसके कारण पेट में एसिड या फिर खाने की नली में आ जाता है और इन्हीं कारणों से हमारे अंदरूनी परत में जलन होने लगती है एसिड का ऊपर आना और सीने में जलन होना एसिडिटी ही होती है.।Loading image...

1 Comments