खाना खाने के बाद खाना हमारे पेट के अंदर पाचन तंत्र मे जैसे हीं पहुंचता है। तब खाना को पचाने के लिए पेट मे एक एसिड बनता है, जिसको एसीडिटी कहते है। यह ऐसिड खाना पचाने मे काम करता है,ज़ब जरूरत से अधिक ऐसिड पेट मे बनने लगता तो पेट मे ऐसिडिटी बनाने लगती है। पेट अचानक से जलने लगता है, डकारी आने लगती है, गैस बनने लगती है तो ऐसे मे ऐसीडिटी से छुटकारा पाने लिए इनो,नीबू पानी पीने से ऐसीडिटी ठीक हो जाती है।
Loading image...