Working with holistic nutrition.. | पोस्ट किया | ज्योतिष
फलित ज्योतिष ज्योतिष शास्त्र की वह विद्द्या कहलाती है जिसमें सिर्फ मनुष्य ही नहीं बल्कि पृथ्वी पर, ग्रहों और तारों के शुभ तथा अशुभ प्रकार के सभी प्रभावों का अध्ययन किया जाता है | जैसा कि पहले जवाब में 5 भाव का अध्यन किया गया है , तो मैं उसके बाद के भाव की व्याख्या करना चाहती हूँ |
0 टिप्पणी
Astrologer,Shiv shakti Jyotish Kendra | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताएंगे कि ज्योतिष शास्त्र में फलित ज्योतिष क्या होता है दोस्तों फलित ज्योतिष उस विद्या को कहते हैं जिसमें मनुष्य तथा पृथ्वी पर ग्रहों और तारों के शुभ तथा अशुभ प्रभावों का अध्ययन किया जाता है। तो चलिए इन के भावों को समझते हैं। इन्हें 5 भावों के द्वारा बांटा गया है, प्रथम भाव,द्वितीय भाव तृतीय भाव, चतुर्थ भाव, पंचम भाव, इस प्रकार इस लिंग के अंतर्गत मनुष्य पृथ्वी ग्रह सभी का दिन किया जाता है कि मनुष्य के जीवन में किस तरह का समय आने वाला सब कुछ इससे के द्वारा पता चल जाता है।
0 टिप्पणी