कैलकुलेटर को हिंदी में क्या कहते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aanya Singh

| पोस्ट किया | शिक्षा


कैलकुलेटर को हिंदी में क्या कहते हैं?


2
0




| पोस्ट किया


कैलकुलेटर को हिंदी मे गणक कहते है। प्राचीन काल मे कैलकुलेटर का उपयोग बहुत ज्यादा करते थे, क्योंकि उस समय मोबाइल का अविष्कार नहीं हुआ था। प्राचीन काल लोग कैलकुलेटर का इस्तेमाल गणित के सवालों को हल करने के लिए करते थे, साथ ही स्टूडेंट से टेबल नहीं बनती थी तो कैलकुलेटर की मदद से गणित के अंको को जोड़-जोड़कर टेबल की लाइन पूरी कर लेते थे। और इसी तरह से गणित की टेबल को याद कर लेते थे। इसी तरह जोड़, घटाना और गुणा, भाग कैलुलेटर की मदद से कर लेते है,साथ ही इंजीनिरिंग के इलाके में भी कैलकुलेटर का इस्तेमाल अधिक किया जाता था।


कैलकुलेटर का उपयोग ज्यादातर लोग जोड़ने के लिए करते है, एक संख्या डालते है फिर जोड़ का निशान लगाकर दूसरी संख्या डालकर बराबर करने पर कुल योग आ जाता है यानि जोड़ का टोटल संख्या आ जाता है। इसी तरह से घटाना करते है, तो घटाने की संख्या को कैलुलेटर में ऊपर, नीचे लिखकर घटाने का चिन्ह लगाकर जो टोटल की संख्या आती है वह संख्या लिख देते है। इसी तरह से भाग का चिन्ह लगाकर संख्या कैलुलेटर लिख कर टोटल संख्या लिख कर वही संख्या कॉपी में लिख लेते है।

 

प्राचीन काल में कैलुलेटर का इस्तेमाल अधिक होता था, लेकिन जैसे -जैसे मोबाइल फोन का अविष्कार हुआ। वैसे -वैसे लोग मोबाइल फोन की मदद से ही कैलकुलेटर करने लगे क्योंकि मोबाइल फोन में ही कैलकुलेटर होता है, इसलिए आज के वर्तमान समय में लोग मोबाइल फ़ोन में जो कैलकुलेटर होता है, उसी कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने लगे। क्योंकि मोबाइल फोन हर वक़्त इंसान की जेब होता है और जरूरत पड़ने पर मोबाइल फोन को ओपन करके कैलकुलेटर कर लेते है। जैसे कि बैंक जाते है तो पैसे जमा करने के लिए तो नोट काउंटिंग करने के लिए मोबाइल फोन का कैलकुलेटर ओपन करके नोट काउंट करके नोट की संख्या कैलकुलेटर में डालकर गुणा करके कुल नोटों की संख्या फॉर्म में भरकर बैंक में पैसा आसानी से जमा कर सकते है।

 

 

Letsdiskuss

 


0
0

| पोस्ट किया


आप जानना चाहते हैं कि कैलकुलेटर को हिंदी में क्या कहते हैं तो चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं:-

मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कैलकुलेटर को हिंदी में गड़क किया परिकलक कहा जाता है। और कैलकुलेटर को अंग्रेजी भाषा में कैलकुलेटर ही कहते हैं। दोस्तों मैं आपको बता दूं कि पुराने समय में कैलकुलेटर का इस्तेमाल अधिक मात्रा में किया जाता था। क्योंकि उस समय गणना करने के लिए मोबाइल फोन नहीं रहता था। तो लोग हिसाब किताब करने के लिए अधिकतर इस्तेमाल कैलकुलेटर का ही किया करते थे। जैसे-जैसे समय बदलता गया वैसे कैलकुलेटर का इस्तेमाल कम होने लगा क्योंकि अब हिसाब किताब करने के लिए लोग मोबाइल का इस्तेमाल करने लगे हैं।

 

चलिए हम आपको बताते हैं कि कैलकुलेटर का खोज कब हुआ था:-

मैं आपको बता दूं कि कैलकुलेटर का खोज 1642 में किया गया था। कैलकुलेटर की खोज करने वाले वैज्ञानिक का नाम विल्हेम शिकार्ड था।

 

चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कैलकुलेटर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं:-

आज के समय में भी ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें कैलकुलेटर का इस्तेमाल करना नहीं आता तो कोई बात नहीं आज मैं आपको बताऊंगी कि आप कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों कैलकुलेटर में आपको एक से लेकर 12 तक की संख्या दी जाएगी, इसके बाद आपको जितनी भी संख्या का योग करना है उतनी संख्या की बटन को दबाकर योग चिन्ह दबा देना है जैसे ही आप योग चिन्ह को दबाएंगे तो आपके द्वारा किए गए जोड़ या घटाने का उत्तर आपके सामने तुरंत आ जाएगा, आज के समय में तो दुकानदार, बच्चे पढ़ाई करने के लिए, इंजीनियर बिल्डिंग बनाने के लिए, हर जगह पर कैलकुलेटर का इस्तेमाल करते हैं। कैलकुलेटर का इस्तेमाल बैंक में भी सबसे अधिक किया जाता है।

 

 

Letsdiskuss

 

 


0
0

');