Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Setu Kushwaha

Occupation | पोस्ट किया | शिक्षा


डेसिमल नंबर सिस्टम क्या होता है?


14
0




Occupation | पोस्ट किया


बहुत से स्टूडेंट डेसिमल नंबर सिस्टम के बारे मे नहीं जानते है कि डेसिमल नंबर सिस्टम का यूज़ किस लिए किया जाता है। आज हम यहाँ पर डेसिमल नंबर सिस्टम क्या है? इसका यूज़ किस लिए करते है इन सबसे जुडी जानकारी देने जा रहे है।

यह सबसे प्रचलित और सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला नंबर सिस्टम होता है। दैनिक जीवन मे नंबर सिस्टम का यूज़ विभिन्न प्रकार के अंको की गणनाओ को करने के लिए किया जाता है। डेसिमल नंबर सिस्टम को दशमलव इसलिए कहते है, क्योंकि इसमें o अर्थात से लेकर 10 अंको तक यूज़ किया जाता है।Letsdiskuss


8
0

| पोस्ट किया


क्या आप सभी जानते हैं कि डेसिमल नंबर सिस्टम क्या होता है अगर नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताना चाहते हैं कि आखिर डेसिमल नंबर सिस्टम होता क्या है तो आइए जानते हैं कि डेसिमल नंबर सिस्टम क्या होता है।

डेसिमल नंबर सिस्टम बेस 10होता है जिसे हम रेडिक्स कहते हैं डेसिमल नंबर सिस्टम की संख्या जीरो से लेकर 9 तक की होती है जैसे कि 1,2,3,4,5,6,7,8,9है किसी भी डेसिमल नंबर को बायनरी सिस्टम में बदलने के लिए डेसिमल नंबर को दो से डिवाइड किया जाता है और प्राप्त भागफल को दो से तब तक डिवाइड करेंगे जब तक की भागफल जीरो ना मिल जाए। इसे ही हम डेसिमल नंबर सिस्टम कैसे हैं।Letsdiskuss


7
0

| पोस्ट किया


डेसिमल नंबर सिस्टम क्या है, इसे आसान भाषा में इस तरह से समझ सकते हैं। मान लीजिए कि आपके पास ₹ 21 है। तो इसे 2 लोगों में कितने रुपए बैठ कर लिख सकते हैं। कोई भी डेसिमल नंबर ना जानता हो तो भी बता देगा साडे ₹10 एक को देंगे और दूसरे को साडे ₹10 इस तरह से कई रुपए हो गए। अब इसे डेसिमल में कैसे लिखा जाए। इसके लिखने का ही तरीका डेसिमल नंबर सिस्टम होता है जो इस तरह से होगा-

10.50 रुपये

आप यहां एक रुपए का आधा 50 पैसे हुआ यानी कि रुपए में हम लिख रहे हैं तो उसका डेसिमल प्वाइंट .50 रुपये में होगा।

10.50 + 10.50 रुपये = 21 रुपए।

₹1 में 100 paise होते हैं।

और आसान भाषा में समझने के लिए समझे कि अगर एक तरबूज है उसे 4 लोगों में बांटा जाए तो हर किसी के हिस्से में एक चौथाई तरबूज आएगा जिससे दशमलव यानी पॉइंट में में इस तरह से लिखा जा सकता है- 0.25 तरबूज यानी एक चौथाई तरबूज हर एक के हिस्से में आया।Letsdiskuss


7
0

');