बहुत से स्टूडेंट डेसिमल नंबर सिस्टम के बारे मे नहीं जानते है कि डेसिमल नंबर सिस्टम का यूज़ किस लिए किया जाता है। आज हम यहाँ पर डेसिमल नंबर सिस्टम क्या है? इसका यूज़ किस लिए करते है इन सबसे जुडी जानकारी देने जा रहे है।
यह सबसे प्रचलित और सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला नंबर सिस्टम होता है। दैनिक जीवन मे नंबर सिस्टम का यूज़ विभिन्न प्रकार के अंको की गणनाओ को करने के लिए किया जाता है। डेसिमल नंबर सिस्टम को दशमलव इसलिए कहते है, क्योंकि इसमें o अर्थात से लेकर 10 अंको तक यूज़ किया जाता है।Loading image...