E-Way Bill क्या है ,यह कैसे मिलेगा ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया |


E-Way Bill क्या है ,यह कैसे मिलेगा ?


2
0




Content Writer | पोस्ट किया


नमस्कार आदित्य जी ,आप E -way बिल के बारे मे जानना चाहते है | देश के तमाम राज्यों के भीतर वस्तुओं के आवागमन के लिए E-way bill को लागू किया गया है |


GST परिषद् ने 16 दिसम्बर को अपनी बैठक में 1 जून 2018 तक E-way bill को देश भर में लागू करने का फैसला किया था |अब इसका trial शुरू हो गया है | देश के तमाम राज्यों के भीतर वस्तुओं के आवागमन के लिए E-way bill को 1 फरवरी 2018 को लागू कर गया है | वहीं राज्यों के ही भीतर e-way bill को 1 जून 2018 से लागू कर दिया जायेगा | सरकार को उम्मीद है कि electronic bills की शुरुआत के बाद GST के collection में 20-25% की वृद्धि हो सकती है | इससे माल की आवाजाही पर नजर रखी जा सकेगी और revenue leakage को रोका जा सकेगा |


चलिए जानते हैं क्या है e-way bill? औरइससे व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों और सरकारी एजेंसियों को क्या फायदा होगा? ये बिल generate और download कैसे होगा?


इ-वे बिलिंग शुरू होने के बाद कारोबारियों और ट्रांसपोर्टरों को किसी भी टैक्स ऑफिस, चेक पोस्ट पर जाने की जरुरत नहीं होगी | कारोबारी खुद ही इसे electronically generate कर सकेंगे | जिन कारोबारियों के पास इन्टरनेट की सुविधा नहीं है, वे SMS service से e-way bill generate कर सकते हैं | इसके लिए कारोबारियों को अपना मोबाइल नंबर register कराना होगा | SMS के अलावा QR code जैसे feature भी जोड़े गए हैं जो transporter GST में registered नहीं हैं, उन्हें भी Pan या Aadhar number की मदद से e-way bill generate करने की सुविधा मिलेगी बिल generate करते समय परिवहन में इस्तेमाल होने वाले वाहन का नंबर डाला जा सकेगा | सरकार ने इ-वे बिल के लिए android app भी launch किया है जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है |


नोट :- आपका धन्यवाद् ,अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे - www.letsdiskuss.com

आपके विचार हमारे लिए अनमोल है |


Letsdiskuss




4
0

');