अक्सर देखा जाता है कई लोगो को ईटिंग डिसऑर्डर होता है लेकिन वह इस बात से वाकिफ नहीं होते है इसलिए आज हम आपको ईटिंग डिसऑर्डर क्या होता है इसके बारें में बताएँगे |
Loading image...courtesy-The Sheaf
ईटिंग डिसऑर्डर यानी खाने का एक प्रकार का विकार, जो कि एक गंभीर व्यवहारात्मक समस्या है। इनमें बहुत अधिक खाना या स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन ग्रहण ना करना शामिल है। इसके अलावा इस प्रकार की बीमारी में अपने आकार या वजन के बारे में अत्यधिक चिंतित होना भी शामिल है। खाने के विकारों की वजह से हृदय और गुर्दा समस्याएं या कभी-कभी मृत्यु भी हो सकती है। शुरू में ही सहायता पाना जरुरी होता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से विस्तार से ईटिंग डिसऑर्डर के कारण, लक्षण और बचाव पर चर्चा करेंगे। आमतौर पर ईटिंग डिसऑर्डर तीन प्रकार के होते हैं। अगर आपको साधारण शब्दों में बताऊ तो ईटिंग डिसऑर्डर वह होता है जब कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा खाना खता है या बिलकुल कुछ भी नहीं खाता है या व्यर्थ की चिंता करता है ऐसी स्थतियों में ईटिंग डिसऑर्डर जैसी परेशानियां होती है |