घर्षण क्या होता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

blogger | पोस्ट किया |


घर्षण क्या होता है?


0
0




| पोस्ट किया


घर्षण एक प्रकार का बल होता है जो दो तलों के सापेक्षिक गति का विरोध करता है. इसे विरोधी बल भी कहा जाता है. वस्तु की सतह के खुरदरा होने की वजह से घर्षण होता है.

हम घर्षण बल की वजह से ही जमीन पर चल पाते हैं. घर्षण बल की वजह से गाड़ियों के टायर जमीन पर चलते हैं. गाड़ियां में लगने वाला ब्रेक भी घर्षण की वजह से ही काम करता है. घर्षण बल के कारण ही मनुष्य सीधा खड़ा होता है. सड़क पर पहियों का न फिसलना भी घर्षण की वजह से होता है.

घर्षण के कारण ही मशीनों के पूर्जे भी घिसते हैं. मशीन में लगाई गई शक्ति का अधिकतम हिस्सा घर्षण के विरुद्ध कार्य करने में ही खर्च हो जाता है जिसकी वजह से मशीन की दक्षता कम हो जाती है. बारिश के मौसम में सड़क के गीलेपन की वजह से सड़क पर पहियों के बीच घर्षण में कमी आ जाती है, जिसकी वजह से गाड़ियां फिसल जाती है और दुर्घटना हो जाती है.

इन्हीं कारणों से घर्षण को कम करने के लिए तेल, ग्रीस का प्रयोग वाहनों में किया जाता है. बॉल बियरिंग का प्रयोग किया जाता है. साबुन के घोल का प्रयोग होता है और कई जगहों पर पाउडर का प्रयोग भी होता है.
Letsdiskuss



0
0

');