जिओमार्ट क्या है और JioMart पर ऑर्डर कैस...

V

| Updated on April 29, 2020 | News-Current-Topics

जिओमार्ट क्या है और JioMart पर ऑर्डर कैसे करें?

1 Answers
1,271 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on April 29, 2020

टेलीकॉम सेक्टर में धूम मचाने के बाद अब जिओ ने ई-कॉमर्स की दुनिया में भी पैर पसारने का फैसला कर लिया है अब जिओ मार्ट नाम का ऑनलाइन स्टोर देखने को मिलेगा यह ऑनलाइन स्टोर बिल्कुल वैसा ही होगा जिस तरह से आप अमेज़न और फ्लिपकार्ट को देखते हैं. जिओ मार्ट में जो सुविधाएं हैं वह सुविधाएं बिल्कुल इन्हीं दोनों कंपनियों की तरह ही होगी हालांकि अभी कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से इतनी सुविधाएं नहीं दी जाएगी. फेसबुक और जिओ ने अभी हाल ही में बीलियंस की डील की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि जिओ मार्ट बिल्कुल उसी तरह काम करेगा जिस तरह भारत में अमेजन और फ्लिपकाट जैसी कंपनियां लोगों को ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाती है.अगर जियो मार्ट भी इन्हीं कंपनियों की तरह ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध कराएगी तो वह समय दूर नहीं जब जिओ ई-कॉमर्स में भी प्रचंड लहरायगा. जिस तरह जियो ने टेलीकॉम कंपनी में सब को मात दे दी उसी तरह जिओ ई-कॉमर्स में भी मात देने की पूरी कोशिश करेगा.

अब जाहिर सी बात है कि जिओ ने ई-कॉमर्स मे अपना पैर रखा है तो वह जरूर कुछ फ्री सुविधाओं के साथ लोगों को सामान उपलब्ध कराएगी. और लोगों के लिए जियो मार्ट आकर्षण का केंद्र बनेगा.

आरंभ में आपको जिओ मार्ट की सीमित सुविधाएं उपलब्ध होंगी यह सुविधाएं केवल मगर जैसे लोग लाख डाउन हटे गा वैसे ही आप इसका लाभ उठा सकेंगे.

जिओ मार्ट बाकी पोर्टलो से बिल्कुल ही अलग है इसकी सहायता से आप ग्रॉसरी का सामान खरीद सकते हैं. आपको घर का सामान चाहिए तो नजदीकी दुकान से ही आपको प्राप्त हो जाएगा वह भी बिना डिलीवरी चार्जेस के.. इसकी शुरुआत अभी मुंबई के 3 शहरों में ही की गई है जिसमें ठाणे, नवी मुंबई और कल्याण शामिल है. आप राशन का सामान घर बैठे ही मंगवा सकते हैं.

इस्तेमाल करने की विधि
आपको अपने व्हाट्सएप पर 88500-08000 यह नंबर सेव करना होगा.

सेव करने के बाद आपको कांटेक्ट में सर्च करना होगा. नंबर मिल जाने के बाद इस नंबर पर आप को 'hi' लिखना है.

उसके बाद आपके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आएगा उस पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद अपना पता उस पर लिखना है यानी कि जो जानकारी मांगी जाएगी, उसको उसी तरीके से भरना है.

फिर आपको सामान की लिस्ट मिलेगी. लिस्ट आने के बाद आपको जैसा भी सामान चाहिए उसी तरीके का सामान आप खरीद सकते हैं.
Loading image...
0 Comments
जिओमार्ट क्या है और JioMart पर ऑर्डर कैसे करें? - letsdiskuss