एचडीएफसी परिवर्तन योजना क़े अंतर्गत भारत क़े सभी राज्य क़े छात्र, छात्राओं क़ो स्कॉलरशिप मिलेगा। जिन छात्र, छात्राओं क़े माता -पिता की डेथ हो चुकी और वह बच्चे पढ़ाई क़े लिए इस योजना क़े तहत आगे की पढ़ाई पुरी कर सकते है। इस योजना क़े अंतर्गत कक्षा 1से PG कक्षा तक क़े सभी छात्र, छात्राओं क़ो प्रति वर्ष ₹15000 से लेकर ₹75000 तक स्कॉलरशिप दी जाएगी। यही स्कॉलरशिप क़े पेसो से छात्र अपनी आगे की पढ़ाई अच्छे से पूरी कर पाएंगे।
एचडीएफसी परिवर्तन योजना क़े लिए आवश्यक दस्तावेज -
छात्र, छात्राएं एचडीएफसी परिवर्तन योजना क़े अंतर्गत स्कॉलरशिप प्राप्त करना चाहते है। उसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज जरूरत पड़ती है -
•आधार कार्ड
•जन्म प्रमाण पत्र
•आय प्रणाम पत्र
•निवास प्रमाण पत्र
•पासपोर्ट साइज फोटो
•आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर
•पासबुक फोटोकॉपी
•मार्कशीट फोटो कॉपी (किसी पिछले वर्ष मार्कशीट हो)
•शपत प्रमाण पत्परिवर्तन
एचडीएफसी परिवर्तन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
एचडीएफसी परिवर्तन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने क़े लिए सबसे पहले छात्रों क़ो अपना पूरा नाम, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर क़े साथ पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
•इसके बाद स्टार्ट एप्लीकेशन बटन पर क्लिक करे,
छात्र क़ो अपनी पर्सनल डिटेल्स भरकर सेव एंड कटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।
•फिर अपने किसी सदस्य या पिता -माता का नाम ,मोबाइल नंबर ,उनकी वार्षिक आय ,रिश्ता आदि चीजे भरने के बाद सेव क़े ऑप्शन पर क्लिक करे।
•इसके बाद आवश्यक दस्तावेज़ क़ो अपलोड करने का ऑप्शन आएगा, जिसमे से आपक़ो अवश्य दस्तावेज Pdf और Jpeg फॉर्मेट मे अपलोड करके सेव एंड कटिन्यू विकल्प पर क्लिक करे।
•एचडीएफसी परिवर्तन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने क़े लिए पूछे गए सभी अवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने क़े बाद आप एक बार अच्छे से सारी जानकारी पढ़कर फॉर्म क़ो सबमिट करे।
Loading image...
एचडीएफसी स्कालरशिप स्टैटस कैसे चेक करें ?
एचडीएफसी परिवर्तन योजना में अपनी प्रोफाइल चैक करने क़े लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर लॉगिन करते ही आपक़े सामने लागू छात्रवृत्तियाँ का ऑप्शन दिखेगा, आप उस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको आपकी प्रोफाइल स्टेटस दिख जाएगा।