| पोस्ट किया
नार्वे दुनिया के सर्वाधिक सुदूर देशों में से एक है. यह एक स्कैंडिनेवियाई देश है, जो उत्तरी ध्रुव के बेहद निकट है. यही वजह है कि सर्दियों के मौसम में यहां पूरी तरह से अंधकार रहता है और बाकी के मौसम में पूरी तरह से उजाला. नार्वे को उजाले का देश भी कहा जाता है. इसके अलावा भी इस देश के संदर्भ में बहुत सारे रोचक तथ्य है, जिनसे हम आपको अवगत कराने जा रहे हैं.
1. नार्वे में ओस्लो तट है. यहां से करीब 75 किलोमीटर की दूरी पर बैस्ट्वाॅय जेल है. इसे आइलैंड जेल भी कहा जाता है. यहां पर हत्या, बलात्कार और तस्करी जैसे संगीन अपराधों के आरोपी रहते हैं. इस जेल में कैदियों को हर तरह के काम करने की छूट होती है, जो करने की वो इच्छा रखता है. नार्वे शासन का मानना है कि गिरफ्तारी के पहले दिन से ही अपराधियों को सुधारने का प्रयास शुरु हो जाना चाहिए . सरकार की इस पहल से नार्वे में क्राइम रेट काफी नीचे चला गया है.
2. नार्वे की समुद्री सीमा 20 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी है. यहां का jostedalsbreen ग्लेशियर दक्षिणी यूरोप का सबसे बड़ा ग्लेशियर है.
3. क्षेत्रफल और जनसंख्या की दृष्टि से नार्वे एक बहुत ही छोटा देश है लेकिन इसकी गिनती दुनिया के अमीर देशों में होती है.
4. वैश्विक शांति पटल की रिपोर्ट के अनुसार नार्वे यूरोप का सबसे शांतिप्रिय देश है.
5. नार्वे में किसी भी अपराध के लिए सर्वाधिक सजा 21 साल है. यहां फांसी या उम्र कैद की सजा नहीं दी जाती है.
6. नार्वे का टैक्स विभाग इतना सजग है कि यहां का कोई भी नागरिक अपनी कमाई नहीं छिपा सकता. हर व्यक्ति की आमदनी की जानकारी यहां सरकार के पोर्टल पर सार्वजनिक होती है.
7. नार्वे एक पेट्रोलियम उत्पादक देश है लेकिन यहां पर गैस की कीमत बहुत ही ज्यादा है.
8. नार्वे के उत्तरी हिस्से में मई महीने से लेकर जुलाई के महीने तक यानी 76 दिन तक सूरज नहीं डूबता. इन दिनों यहां रात के 12 बजकर 43 मिनट पर सूरज छिपता है और फिर 40 मिनट के बाद सूर्योदय हो जाता है.
9. वर्ष 2011 में नार्वे में बटर की कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार 3000 रुपये में 250 ग्राम हो गई थी.
10. नार्वे का hardangervidda पठार पूरे यूरोप का सबसे बड़ा पठार भी है और जंगल हिरणों का सबसे बड़ा झुंड भी यहीं रहता है.
11. नार्वे में कुत्तों को बांध कर रखना गैर कानूनी है.
12. नार्वे की संसद को स्टोरटिंग कहते हैं. यहां 17 मई को नेशनल डे मनाया जाता है. यहां इसी दिन संविधान लगाू हुआ था.
13. नार्वे में 99 प्रतिशत तक बिजली हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट से तैयार किया जाता है.
14. नार्वे में दुनिया की सबसे लंबी सुरंग है जिसकी लंबाई 24.5 किलोमीटर है.
0 टिप्पणी
Blogger | पोस्ट किया
नॉर्वे एक स्कैंडिनेवियाई देश है जो यूरोपीय महाद्वीप के उत्तर में स्थित है यह देश दुनिया के सबसे सुदूर देशों में से एक हैं. नॉर्वे उत्तरी ध्रुव के बहुत नजदीक हैं जिस कारण पूरी सर्दियों में यहाँ अंधेरा रहता है और इसके उलट बाकी सारा साल उजाला, इसके आलावा नॉर्वे के कुछ अन्य रोचक तथ्य,
1. नॉर्वे में ओस्लो तट से करीब 75 किलोमीटर दूर बैस्ट्वॉय जेल है यहां रहने वाले अपराधियों पर मर्डर, रेप और स्मगलिंग के मुकदमें हैं नॉर्वे के आइलैंड जेल में कैदियों को लगभग हर तरह के काम करने की छूट होती है जो वह करना चाहते हैं नॉर्वे सरकार का कहना है अपराध सुधारने का प्रयास पहले दिन से ही होना चाहिए, रिपोर्टो के मुताबिक़ पिछले कुछ सालो नॉर्वे में क्राइम रेट काफी गिरावट हुई है
2. नॉर्वे की समुद्री सीमा 20,000 किलोमीटर से भी ज्यादा लम्बी है और यहाँ जस्टडाल्सबरीन (Jostedalsbreen) नाम का ग्लेशियर दक्षिणी यूरोप का सबसे बड़ा ग्लेशियर यानी हिमखंड है
3. एक छोटा देश होने के बावजूद नॉर्वे की गिनती धनी देशों में होती है वहीँ वैश्विक शांति पटल (Global Peace Index) में इस देश को यूरोप का सबसे शांतिपूर्ण देश बताया गया है
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आइए हम आपको आज नॉर्वे से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताते हैं जिनको सुनकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे।
नॉर्वे के पांच प्रमुख शहर इस प्रकार हैं जैसे ओस्लो, बर्गन, ट्रानहैम, ट्रोम्सो,स्टानगर है।
नॉर्वे का कुल क्षेत्रफल 125,021 वर्ग किलोमीटर है जिसमें कई सारे महाद्वीप शामिल है।
नॉर्वे में बाल दिवस 17 मई को मनाया जाता है।
17 मई 1814 को नॉर्वे का संविधान बनाया गया था तब से इस दिन को नॉर्वे मैं राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
नॉर्वे का राष्ट्रीय चिन्ह कुल्हाड़ी पकड़ा हुआ शेर है।
वर्तमान में नॉर्वे के राजा हेराल्ड पंचम है।
0 टिप्पणी