IRCTC क्या है?

B

| Updated on October 13, 2023 | Education

IRCTC क्या है?

2 Answers
1,163 views
S

@sumilyadav1430 | Posted on April 22, 2019

हम जब भी कही जाते है तो अपना समय बचाने के लिए रेल यात्रा की टिकट ऑनलइन ही करवा लेते है ताकि हमें लम्बी-लम्बी लाइनों में घंटों इंतजार न करना पड़ें | लेकिन हमने कभी इस बात पर गौर ही नहीं किया की हम जिस सेवा के जरिये अपनी ऑनलाइन टिकट बुक करवाते है उसे क्या कहते है , और कैसे इसका इस्तेमाल करते है | तो आज क्यों ना उस प्रक्रिया को जानें जिसमें हमें पता चलेगा कि IRCTC क्या है और किस तरह इसमें अकाउंट बनाकर हम लम्बी लाइनों से छुटकारा पा सकते हैं और घर पर बैठ कर आसानी से अपनी रेल यात्रा की टिकट बुक करवा सकते है |


Loading image...

(courtesy-DNA India)

IRCTC भारतीय रेलवे का एक भाग है जो हमें रेल का टिकट बुक कराने की ऑनलाइन सर्विस देता है। इस वेबसाइट से हम भारत में किसी भी जगह का टिकट बुक करा सकते हैं। ये इतनी पॉपुलर साईट है कि इस पर हर दिन करीब 15 लाख लोग टिकट बुक करवाते हैं। इस साईट पर टिकट बुक करवाने का तरीका बहुत आसान है और इस पर पेमेंट करने में भी कोई परेशानी नहीं होती है।
IRCTC पर अकाउंट बनाने का तरीका-
सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें- www.irctc.co.in
इसके बाद खुले पेज पर sign up पर क्लिक करें।
अब एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी ये डिटेल्स भरनी होगी–
user id- यूजर नेम टाइप करें। अवेलेबल पर क्लिक करके चेक करें।
password- 8 से 15 कैरेक्टर्स का पासवर्ड टाइप करें।
security question- प्रश्न सेलेक्ट करें।
security answer- उत्तर टाइप करें।
language- भाषा सेलेक्ट करें।
full name- पूरा नाम लिखें।
gender- जेंडर सेलेक्ट करें।
marital status- किसी एक पर टिक करें।
d.o.b.- जन्म की तारीख सेलेक्ट करें।
occupation- वर्क सेलेक्ट करें।
aadhar- आधार नंबर टाइप करें।
pan- पैन नंबर डालें।
email- ईमेल आईडी टाइप करें।
mobile- मोबाइल नंबर टाइप करें।
nationality- इंडिया सेलेक्ट करें।
block number- ब्लॉक का नाम या नंबर टाइप करें।
country- कंट्री सेलेक्ट करें।
pin code- पिन कोड टाइप करें।
state- राज्य सेलेक्ट करें।
city- शहर का नाम भरें।
post office- पोस्ट ऑफिस की लोकेशन डालें।
phone- अपना फोन नंबर टाइप करें।
copy residency office– yes/no पर क्लिक करें।
type captcha code- बॉक्स में captcha code डालें।
IRCTC के newsletter और pramotions से सम्बंधित susbscription के सम्बन्ध में yes/no का ऑप्शन चुने।
submit registration form- यहाँ क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करें।
अब आपके सामने एक पॉप-अप पेज खुलेगा जिसमें term and condition लिखी होगी, इन्हें पढ़कर ok पर क्लिक करें।
अब I agree term and condition पर क्लिक करें।
अब आपका रजिस्ट्रेशन हो चुका है।
आपका रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपके ईमेल पर एक मेल आएगा। उस मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके अकाउंट में log in करके, इसे एक्टिवेट कर लें।


1 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on October 12, 2023

IRCTC का फुल फॉर्म Indian Railway catering and tourism Corporation होता है। और इसे हिंदी में भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम कहते हैं।भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम का मुख्यालय नई दिल्ली में है। इस संगठन यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की स्थापना 27 सितंबर 1999 को केंद्र सरकार द्वारा की गई थी। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य सभी यात्रियों को खान-पान सुविधा और टिकट की सुविधा प्रदान करना।आप IRCTC Portal के माध्यम से घर बैठे रेलवे डिपार्टमेंट की सारी सुविधाएं पा सकते हैं। अगर आप कहीं वेकेशन पर जाना चाहते हैं और उसके लिए टिकट बुक करा सकते हैं।IRCTC के माध्यम से आप ट्रेन में ऑनलाइन के द्वारा खाना ऑर्डर कर सकते हैं।IRCTC की मदद से हम ट्रैवल टिकट के अलावा इस कंपनी की वेबसाइट के जरिए भारत में कहीं भी होटल बुक कर सकते हैं। यह इतनी पॉपुलर साइट है कि इस पर हर दिन करीब 15 लाख लोग टिकट बुक करवाते हैं।

Loading image...

1 Comments