बुजुर्गो के अधिकारों के लिए भी कानून बनाये गये हैं, ऐसा ही एक कानून है -सीनियर सिटीज़न एक्ट 2007 ।यह एक्ट बुजुर्गो के अधिकारों की रक्षा करता है और उन्हे पावर फूल बनाता है। देश मे बुजुर्गो की आबादी बड़ रही है, और उन पर अत्याचार भी बढ़ रहा है । वर्तमान मे 13.8 करोड़ बुजुर्ग है। उन्हे कई तरह की सुविधा दी जा रही हैं तथा यायोजनाएं चलाई जा रही है। इस एक्ट मे 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग आते है और जरूरत पड़ने पर वह इस अधिकार का उपयोग कर सकते है। क्या है सीनियर सिटीजन एक्ट :- आमतौर पर बुढे होने पर माँ- बापअपनी संपति बच्चों के नाम कर देते है की बुढ़ापे में बच्चे उनकी देखभाल करेगे, उनका ख्याल रखेगे । अगर बच्चे ऐसा नही करते है तो सीनियर सिटीजन एक्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है इस नियम को 2007 मे लागू किया गया था। इसे वरिष्ठ नागरिक अधिनियमभी कहते है।
Loading image...